Tally क्या है और कैसे सीखे तथा टैली का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Tally क्या है और कैसे सीखे तथा टैली का फुल फॉर्म क्या होता है ?

टैली क्या है (What Is Tally In Hindi) और कैसे सीखे तथा टैली का फुल फॉर्म क्या होता है ? जी हाँ ! आज के समय में हर जगह computers का इस्तेमाल किया जाता है। हर काम के लिए कंप्यूटर को प्रयोग में लिया जाता है, चाहे bank का काम हो या सरकारी काम। हर जगह computer का प्रयोग होने लगा है। और कंपनियों में account से जुड़े कामों में अलग-अलग प्रकार के software का प्रयोग किया जाता है।

Accounting के लिए Tally सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला software है। जो लोग अपना व्यवसाय करते हैं, उनके लिए टैली का महत्व ज्यादा होता है। वो लोग अपना व्यक्तिगत खाता बनाये रखने के लिए Tally का प्रयोग करते हैं, क्योंकि इसकी help से हम बहुत सारे काम कर सकते हैं।

टैली क्या है ? (What Is Tally In Hindi)

Tally एक accounting course है और Tally ERP 9 एक software है, जिसकी मदद से हम company के account को maintain कर सकते हैं। टैली में सभी प्रकार के financial व्यवहारों का लेखा-जोखा होता है।

Tally Solutions Pvt. Ltd. इंडिया की multinational company है, जो enterprise resource planning के software provide कराती है, जिसका headquarter Bangalore, India में है।

Tally ERP 9 क्या है ?

जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है कि – Tally एक प्रकार का computer software है। उसी का version Tally ERP 9 है, जो हमें complete business management solution देने का काम करता। टैली में सभी accounting से संबंधित काम काज होता है।

Tally Course का इतिहास

जैसे पहले के जमाने में हम अपने जो भी पैसों का लेन-देन करते थे, उसको किताबों या फिर register में maintain कर रखते था। लेकिन इसमें बहुत time लग जाता था और अच्छे maths वाले आदमी की जरुरत पड़ती थी। यानी ये सब account register पर लिख कर maintain किये जाते थे और इनमें कई बार गलतियां भी जो जाती थी।

लेकिन Tally Software की help से हम अपने account से related जो भी data है, उसको computer पर maintain कर सकते हैं और यही सब Tally Course में सिखाया जाता है कि – किसी business, shop, company का पैसों से संबंधित लेन-देन का record कैसे maintain किया जाए।

Tally को किसने बनाया ?

Tally का आविष्कार श्याम सुन्दर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने 1986 में किया था। जिसमें वो दूसरे plants और textile mills को machine parts और कच्चा माल supply करते थे।

Business को manage करने के लिए उनके पास कोई software नहीं था, जिससे वि अपना हिसाब-किताब कर सके। उसके बाद उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर टैली का अविष्कार किया।

Tally Course कहाँ और कैसे सीखे ?

अगर आप Tally Course सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 2 तरीके हैं –

1. Institute/Coaching Centre Join करें

कई institute, coaching centre हैं, जहां पर fees देकर आप Tally ERP 9 सीख सकते हैं।

2. Internet से

अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ये सबसे अच्छा तरीका है। Self-Study करके आप internet से Tally Courses सीख सकते हैं।

तो अब आप समझ ही गए होंगे कि Tally क्या है ? और Tally ERP 9 क्या है ? एवं इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है।

टैली का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Tally का Full Form – Transactions Allowed In A Linear Yards होता है।

Tally कितने दिन का course होता है ?

ये course 3 महीने का होता है। पहले महीने में आपको इसका basic सिखाया जायेगा और दूसरे-तीसरे महीने में Tally के Advance Features सिखाये होते हैं। आप इसका 1 साल का diploma course भी कर सकते हैं।

Tally Software कैसे Download करें ?

इसके लिए आपको नीचे दिए download button पर click करना होगा। ये सबसे तेज business accounting इन्वेंट्री मनैजमेंट software है, जो पूरी तरह से integrated है। यह fast install होता है और ये सीखने एवं उपयोग करने में भी आसान है।

ये business के सभी operation जैसे – inventry, purchasing, finance, sales manufacturing के लिए बनाया गया है। Tally Prime के नए version में remote access से आप कहीं से भी काम कर सकते हैं।

Tally Course के फायदे ?

अगर आप टैली का कोर्स कर लेते हैं तो आपको इसके बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि –

  • टैली कोर्स करने से आप computerised accounting की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
  • ये कोर्स पूरा करने के बाद आप कहीं पर नौकरी करके अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। ज्यादातर कंपनियां अपने यहां accountant के लिए hire करती है।
  • अगर आप बिज़नेस करते हैं और आपने Tally Course किया है तो आप business की financial position को अच्छे से समझ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here