सभी लोगों के जीवन में friendship का एक विशेष महत्त्व होता है। दोस्त बहुत जरुरी होते हैं हमारे life में। हर किसी का कोई न कोई दोस्त जरूर होता है। दोस्तों के लिए साल में एक बार एक दिन ऐसा आता है, जिसे सभी दोस्त मिलकर साथ में मनाते है, जिसे हम “friendship” के नाम से जानते है।
इस दिन दोस्तों को गिफ्ट्स दिए जाते है, फ्रेंडशिप डे कोट्स शेयर किया जाता है। यह दिन दोस्तों के लिए अहम दिन होता है, जिसमे दोस्ती को एक नयी पहचान मिलती है। Friendship Day का ये मौका हर इंसान के लिए खास होता है।
कहा जाता है की दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसे लोग खुद से बनाते है। खून का तो नहीं लेकिन दोस्तों के दिल एक दूसरे से जुड़े होते है। दुनिया के कई देशो में अलग-अलग दिन friendship day मनाया जाता है।
दोस्ती का रिश्ता आपसी तालमेल और समझ पर चलता है। हम अपने दोस्त से कभी भी अपने मन की बात बेहिचक कह सकते हैं। एक दोस्त ही है, जो हमारे दुख में हमारा सहारा बनकर साथ रहता है और खुशियों में हमजोली बनकर हमारे जीवन में उत्साह का रंग भरता है।
कभी मोटिवेट करता है तो कभी पथ प्रदर्शक बन जाता है। कभी शुभचिंतक बनकर नसीहत देता है तो कभी हमारे रंग में रंग कर मस्ती का माहौल बनाता है। दोस्ती के इसी बंधन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को friendship day मनाया जाता है।
यह दिन अगस्त के महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है, साल 2021 में “Happy Friendship Day” अगस्त 2021 के पहले रविवार को मनाया जाता है। क्योंकि जिंदगी में अक्सर ऐसा होता है कि कई बातें हम अपने पेरेंट्स से शेयर नहीं करते हैं, लेकिन दोस्तों से करते हैं।
इसीलिए ये रिश्ता और भी खास हो जाता है। कई बार मुसीबत में दोस्त सहारा बनते हैं, मनोबल बढ़ाते हैं और नयी ऊर्जा भी। आइए जानते हैं कि इस दिन को मनाने के पीछे क्या है वजह अर्थात दोस्ती (friendship) के रिश्ते के बारें में बात करते हैं और जानते हैं friendship day कब और क्यों मनाया जाता है ? तथा friendship day की शुरुआत कहाँ से हुई ? और friendship day बनाने का motive क्या है ?
विषय - अनुक्रम
फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है ? (Why Is Friendship Day Celebrated)
फ्रेंडशिप डे इसलिए बनाया जाता है क्योंकि दोस्तों की बिना जिंदगी सुनी होती है। जिंदगी को खुशनुमा बनाने में friends का बहुत बड़ा हाथ होता है। सच्चा दोस्त जिंदगी के हर पहलू में साथ निभाता है। दोस्ती के इस पवित्र बंधन को मानने के लिए व दोस्तों का शुक्रिया अदा करने के लिये देश में हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को friendship day यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है।
लोगों के बीच प्यार, बंधुत्व व शांति को बढ़ाने के उद्देश्य से मित्रता दिवस मनाया जाता है। आज के समय में जब लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है, तब इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।
इस दिन लोग अपने दोस्तों को याद करते हैं, उनके साथ बिताए पलों को भी याद किया जाता है और बरबस ही चेहरे पर मुस्कान छा जाती है।
फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है ? (When Is Friendship Day Celebrated)
फ्रेंडशिप डे हर वर्ष अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप डे का इतिहास (History Of Friendship Day)
कहा जाता है कि हॉलमार्क ग्रीटिंग के फाउंडर “जोएस हॉल” ने 1930 में इस दिन को दोस्तों के नाम समर्पित किया था। अपने दोस्तों के साथ ग्रीटिंग कार्डस व गिफ़्टस को भी एक्सचेंज किया था। तब से ही इस दिन को सेलिब्रेट किया जाने लगा।
इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि फ्रेंडशिप डे की शुरुआत साल 1935 में अमेरिका से हुई थी। कहा जाता है कि अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था।
जिसकी याद में उसके एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद सरकार ने उस दिन से अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। बाद में यूरोप और एशिया के बहुत से देशों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फ्रेंडशिप डे को मनाने का फैसला किया।
- Top 10 Dry Fruits Name And Benefits – पूरी जानकारी हिंदी में
- महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये – पूरी जानकारी हिंदी में
Friendship Day से जुड़ी एक और कहानी और इतिहास सुनने में आता है। बताया जाता है कि 20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर पार्टी के दौरान अपने दोस्तों के साथ मित्रता दिवस मनाने का विचार रखा। पराग्वे में हुई इस घटना के बाद विश्व में फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा पर खासा ध्यान दिया गया।
सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। तब से इस दिन को हम friends के लिए मनाते आ रहे हैं।
दोस्तों (Friends) को कैसे कराएं Special Feel ?
वैसे तो हमेशा ही दोस्तों का अच्छा महसूस कराना चाहिए। लेकिन फ्रेंडशिप डे वह खास मौका है, जब दोस्त अपनी दोस्ती पर proud feel करते हैं। वह उनके साथ बिताए लम्हों को याद करते हैं।
इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को online gifts जैसे की dairy mailk chocolate भेज सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉल्स व चैट्स का सहारा भी ले सकते हैं।
आज के दिन दोस्ती के ऊपर बनी किसी फिल्म का आनंद भी ले सकते हैं। फ्रेंडशिप डे का पूरा मज़ा लीजिए; क्योंकि ऐसे दिन रोज नहीं आते है।
हमारी अंतिम राय
जिसे हम अपने दिल का हर हाल बयां कर सके चाहे वह खशी का एहसास हो या दुखों के अनुभव वो एक ऐसा होता है, जो हमारी हर बात को ध्यान से सुनता है। हमें समझता है और सलाह भी देता है।
दोस्त तो कई होते हैं हमारे, पर कोई एक ही सबसे प्यारा होता है जो हमारे दिल के करीब होता है। जीवन में यदि एक सच्चा दोस्त मिल जाए तो सही मायने में हमने कुछ कमाया है।