दोस्तों ! हम जब भी share market में पैसे Invest करना चाहते हैं तो हमारे मन में Demat account और Trading account का नाम जरूर आता है। और share market में invest और trading करने के लिए सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट open करने की ज़रूरत होती है।
लेकिन जब बात आती है कि – डीमैट अकाउंट की तब हमारे मन में एक सवाल ज़रूर आता है कि – ख़ुद से डीमैट अकाउंट कैसे open करें ? और आख़िरकार Demat account और trading account होता क्या है ? what is Demat Account in hindi और डीमैट अकाउंट का use कैसे करें ?
विषय - अनुक्रम
डीमैट अकाउंट क्या है ? (What is Demat account in hindi)
दोस्तों ! जब बात आती है कि – डीमैट अकाउंट होता क्या है ? अर्थात What Is Demat Account In Hindi तो ऐसे में दोस्तों ! हमें बैंक में पैसे deposit करने होते हैं तो हम बैंक account खुलवाते हैं। उसी तरीके से जब हम stock अर्थात share market में पैसे invest करना चाहते है तो उन ख़रीदे गए shares को जमा करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है।
जहाँ पर पर हम shares को hold कर सकते हैं अर्थात हम अपने पैसे को invest कर सकते हैं। हमारा यह डीमैट अकाउंट हमारे बैंक से Link होता है, जिससे हम जब भी चाहें तो अपना पैसा जमा (Add fund) और निकाल (Withdraw fund) सकते हैं।
What Is Meaning Of Demat Account
दोस्तों ! अब हम बात करते हैं कि – डीमैट अकाउंट का मतलब क्या होता है ? डीमैट अकाउंट का अर्थ एक ऐसे account से होता है, जहां हम अपने ख़रीदे हुए shares, bond, government securities, mutual fund, insurance और ETF जैसे निवेश को होल्ड करने की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं तथा भौतिक हैंडलिंग अर्थात कागजी शेयरों के रखरखाव और संबंधित दस्तावेजों के झंझटों से दूर करता है।
Demat और Trading account में क्या Difference है ?
दोस्तों ! बहुत से लोगों के मन में Demat और trading account को लेकर एक confusion रहता है कि -Demat और Trading account में क्या Difference होता है। तो मैं यहाँ आपको बता देना चाहता हूँ कि – Demat और trading account दोनों एक दूसरे से link होते हैं।
Demat account में हम केवल invest करते है। Demat account open करने के लिए हमें किसी प्रकार के Income Certificate की आवश्यकता नहीं होती। जबकि trading account के लिए हमें income certificate या 6 months bank statements की आवश्यकता होती है। और हमारे डीमैट अकाउंट से ही हमारा trading account active किया जाता है।
Best Demat Account कैसे open करें ?
दोस्तों ! अब बात आती है कि – हम अपना best demat account कहाँ open करें ? अर्थात best demat account किस stock broker में open करें। दोस्तों ! वैसे तो हजारो stock broker exchange से listed हैं। लेकिन जब बात आती है कि – india का नंबर 1 और भरोसेमंद stock broker की तब हम एक brand के साथ जाना पसंद करते हैं, जो की इस field में already बहुत पुराने समय से काम कर रही है।
दोस्तों ! वैसे तो Angel Broking, Zerodha, Upstox आदि India की top 3 stock broker है, जो काफी better service provide कराते हैं और साथ ही बहुत भरोसेमंद भी हैं। दोस्तो ! ये share market के शुरूआती दौर, जब share market का गठन हुआ तब सबसे पहला और भरोसेमंद stock broker – Angel Broking है, जिसकी स्थापना 1980 में हुई थी।
तो दोस्तों ! डीमैट अकाउंट open करने के लिए मेरा recommendation रहेगा कि – आप एक अच्छे service provider अर्थात brand के साथ जाएँ। ऐसे में Angel Broking आपके लिए मील का पत्थर अर्थात काफी बेहतर साबित होगा। जहां आप बहुत ही आसान steps में डीमैट अकाउंट open कर सकते हैं।
मैं ज्यादातर अपनी trading Angel Broking से ही करता हूँ। लेकिन अब बात आती है कि – मेरा recommendation Angel Broking ही क्यों है ? तो दोस्तों ! मैं यहां आपको एक चीज बता देना चाहता हूँ कि – Angel Broking का software interface बहुत ही userfriendly है। जहां आपको invest और trading करना बहुत आसान हो जाता है। और इसमें डीमैट अकाउंट opening चार्ज बिल्कुल free है।
वहीँ अगर बात करें Zerodha की तो zerodha यहां पर free डीमैट अकाउंट open करने की सुविधा provide नहीं करता है। Zerodha में डीमैट अकाउंट open करने के लिए आपको 300 रुपये pay करने पड़ेंगे।
तो दोस्तों ! मेरा मानना यही रहेगा कि – आप बिना खर्च करे ही अपना free में demat account Angel Broking और Upstox दोनों में भी open कर सकते हैं। इन दोनों में डीमैट अकाउंट open करना बिलकुल free है और service भी काफी बेहतर है। इसमें आपका कोई भी charge applicable नहीं रहेगा।
आप जिस किसी भी के साथ जाना चाहते हैं तो आप जा सकते हैं। मैं यहां आपको नीचे weblink provide कर रहा हूँ आप यहां click करके अपना demat account खुद से open कर सकते हैं।
डीमैट अकाउंट Open करने के लिए जरुरी Documents क्या-क्या हैं ?
तो दोस्तों ! अब बात आती है कि – डीमैट अकाउंट Open करने के लिए किन-किन जरुरी documents की आवश्यकता पड़ेगी ? जिनसे आप बहुत ही आसानी से अपना डीमैट अकाउंट open कर सकते हैं।
डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए जरुरी दस्तावेज निम्न हैं –
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर & IFSC Code
- White Paper में signature
- Personal Mobile Number
- Email Id
- Passport Size Photo
Demat Account कैसे open करें ? Step By Step
दोस्तों ! अब बात आती है कि – Demat Account कैसे open करें ? इसके लिए मैं आपको step by step guide करने जा रहा हूँ, जिससे की आप बहुत ही आसानी से अपना डीमैट अकाउंट open कर सकते हैं।
इसके लिए आप Angel Broking पर click करें। जिससे आप Angel Broking के official website पर पहुंच जायेंगे। जहां पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, city और OTP डालकर continue पर click कर देना है।
इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड, अकाउंट नंबर, IFSC Code fill (भरना) करना है। इसके बाद आपको आधार कार्ड verification करने के लिए offline आधार, Digi Locker, Manually verification button दिखाई देंगे। जिसमे से आपको Digi-Locker पर click कर, आधार OTP verify करना है और फिर आपको अपनी सारी details भर देनी और continue button पर क्लिक कर देना है।
अब आपको पैन कार्ड, बैंक पासबुक या cancel checkbook और अपना white paper पर किया हुआ signature upload करना है। अब last step में आपको अपनी IPV (Identification For Personal Verification) पर 8 seconds की face video upload करनी है।
यदि आपका process सही तरीके से complete हो जाता है तो आपको user id और password तुरंत generate हो जाता है अन्यथा 24 घंटे के अंदर आपका user id और password आपके mail या sms के द्वारा आपको प्राप्त हो जायेगा।
Demat Account कैसे use करें ?
दोस्तों ! अब हमारा user id और password generate हो चुका है अर्थात हमारा डीमैट अकाउंट open हो गया है। अब बात आती है कि – हम अपना Demat Account कैसे use करें ? तो हमें अपना डीमैट अकाउंट use करने के लिए हमें सबसे पहले, जिस stock broker से हमारा डीमैट अकाउंट open हुआ है, उस stock broker का Application Software डाउनलोड करना होता है।
फिर हमें प्राप्त user id और password enter कर login कर लेना है। यदि आपको अपना password change करना है तो आपको forgot paasword पर click करके new password खुद से set कर लेना है। अब आपका demat account स्टॉक मार्केट में invest या trading के लिए तैयार है।
मेरी अंतिम राय
तो दोस्तों ! मेरी अंतिम राय यही रहेगी कि – share market जोखिमों के अधीन है। अतः सबसे पहले आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी लीजिये और फिर इसके बाद share market से पैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तों ! हम उम्मीद करते हैं कि – आप भी खुद से Demat Account कैसे open करें ? पूरी जानकारी हिंदी में सीख गए होंगे। और आशा करते हैं कि – आप भी खुद से अपना डीमैट अकाउंट open कर पाएंगे। हमारा यह article आपको कैसा लगा ? comment करके हमें जरूर बताये और कोई doubts हो तो हमें comment करके जरूर पूछे। हम आपके comments का reply करने की कोशिश जरूर करेंगे।
यदि आप भी Share Market में interested हैं तो अपना demat account open करें और stock market में invest & trading करना start करें। यदि आप भी अपनी मातृभाषा हिंदी से लगाव रखते हैं तो हमारे blog को subscribe करें और हमारे साथ बने रहें।
यदि हमारा यह post – ख़ुद से Demat Account कैसे Open करें ? Step By Step हिंदी में आपको पसंद आया हो तो अपने friends के साथ जरूर share करें। इससे हमें अपने हिंदी भाषा के प्रति motivate होना का अवसर मिलेगा और हम इसी तरह आपके लिए valuable content लिखते रहेंगे।