Dhani App क्या है और इससे loan कैसे प्राप्त करें – पूरी जानकारी

धनी एप से लोन कैसे ले सकते हैं, धनी लोन इंटरेस्ट रेट, dhani app ke nuksan, धनी कार्ड क्या है, What is Dhani Credit Card App Hindi

हर व्यक्ति के पास हर वक्त पैसे नहीं होते, especially आज की इस महंगाई में। क्योंकि आज के दौर में हमारी जरूरतें तो बढ़ रहीं हैं, लेकिन आमदनी नहीं। ऐसे में अगर हमें कभी-भी अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाए तो अक्सर हमें दूसरों से पैसे उधार लेने पड़ जाते हैं।

लेकिन यह धनी एप्प क्या है और इससे लोन कैसे लें ? article पढ़ने के बाद आपको कभी-भी किसी से loan या फिर कर्ज लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अर्थात दूसरों के सामने बिना image ख़राब किये बिना आप इससे कर्ज ले सकते हैं।

क्योंकि हमारे experience के अनुसार जब भी कोई person किसी दूसरे से पैसे लेता है तो उसे काफ़ी मायूस feel करना पड़ता है और उसकी image पर भी गहरा बुरा प्रभाव पड़ता है, जो बिलकुल सही नहीं है। इसलिए अगर आप भी चाहते हैं कि – आपके साथ भी ऐसी कभी परिस्थित न आये तो आप इस article को जरूर पूरा पढ़े और आप भी credit card के लिए apply करें।

क्योंकि ऐसे में Credit Card ही एकमात्र जरिया है, जो ऐसी condition में आपकी मदद करता है। क्योंकि यह आपको जरुरत के समय loan (कर्ज) provide कराता है, वो भी किसी bank, person आदि के गारेंटर पर। वैसे तो credit card किसी भी bank व् third party से ले सकते हैं। लेकिन आज हम Dhani Credit Freedom Card In Hindi में जानेंगे।

धनी एप क्या है ? (What Is Dhani App In Hindi)

Dhani App एक ऐसा app है, जो आपको आपकी जरूरतों के समय loan provide कराता है, वो भी घर बैठे online बिना किसी bank गारंटी के। यह Indiabulls और Peberal बैंक से Ti-up है। यह हमें medicine की भी facility provide कराता है, वह भी अच्छे discount के साथ।

धनी एप्प हमें one freedom credit card की भी सुविधा provide कराता है, जिससे हम बड़ी आसानी से loan ले सकते हैं।

Dhani App से घर बैठे online loan कैसे प्राप्त करें ?

Dhani App से loan लेने के लिए हमारे पास Pan Card, Aadhar Card, Bank Account Number का होना जरुरी है। साथ इन सभी से mobile number link/register होना चाहिए और आपका खुद का phonepay, paytm, bhim आदि कोई भी online transaction वाले application चालू होना चाहिए। तभी आप loan ले सकते हैं।

Dhani App से loan कैसे लें – Step By Step

  • सबसे पहले Dhani App को Google Playstore से download करें।
  • उसके बाद Dhani App को open करें और उसमे मांगी गयी details को fill करके registration पूरा करें तथा अपना beneficiary Bank Account No. add करें। जैसे ही आप monthly subscription fees pay करते हैं तो उसके तुरंत बाद आपका Freedom Credit Card के लिए apply हो जाता है, जो कुछ ही चंद मिनटों में आपके Dhani App में show हो जाता है।
  • Registration के बाद आपको monthly subscription fees pay करें, ताकि आप One Freedom Credit Card को activate कर सके। बिना subscription fees pay किये बिना, आपका Dhani Credit Card activate नहीं होगा।
  • शुरुआत में यह आपको 5,000 रूपए per month तक की limit provide कराता है, जिसमें आप एक दिन में 500 रूपए तक ही loan ले सकते हैं अर्थात यह 500 रूपए की Daily Credit Limit Provide कराता है।
  • Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको Paytm App में जाना है। यदि आपका Paytm App चालू नहीं है तो आप अपने Bank Account में पैसे transfer नहीं कर सकते अर्थात cash नहीं प्राप्त कर पाएंगे।
  • Paytm में login करने के बाद Paytm Wallet में जाकर Add Money पर click करना है।
  • Paytm Wallet में money add करने के लिए आपको credit card option select करना है। इसके बाद आपको अपना One Freedom Credit Card Number, Expiry Date और Cvv No. डालकर proceed करना है।
  • Proceed करते ही आपके Dhani App के Daily Credit Limit से पैसे आपके Dhani App के wallet में add हो जाते है।
  • इसके बाद आपको Dhani App में login करके service पर click करना है, जहां आपको थोड़ा नीचे scroll करने पर transfer money पर click करके आपको अपना beneficiary Bank Account Add करना है। यदि आप पहले से ही अपना Bank Account Add किया है तो transfer money पर click करके अपना Dhani Prepaid Wallet में जितना amount add है enter करें।
  • इसमें 500 रूपए में से 13 रूपए transaction के वक्त deduct हो जाते हैं, जो automatic आपके 500 रूपए में से execute हो जाते हैं। इसलिए finally आपको 487 रूपए ही enter करके proceed करना है।
  • अब 24 घंटे के अंदर ही आपके Bank Account में पैसे credit हो जाते हैं।
  • Dhani Credit Card से आप तुरंत ही किसी भी प्रकार का transaction कर सकते हैं और इसके साथ-साथ आप इसका use offline तरीके से भी कर सकते हैं, जैसे shopping आदि।

Dhani Credit Card बेहतर क्यों हैं ?

चलिए अब बात करते हैं कि Dhani Credit Card आपके लिए कैसे बेहतर हैं ?

  • बिना किसी bank गारंटी के आपको loan provide कराता है, वो भी बिना किसी interest के।
  • आप इसमें पहले ही दिन से loan लेना start कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको तुरंत online credit card प्राप्त हो जाता है।
  • जबकि कोई भी bank बिना किसी गारंटी, ITR File के इतनी आसानी से credit card नहीं provide कराता। क्योंकि bank की process कठिन होती है, जिससे 100% में से केवल 2% लोगों को ही इसकी facility का इस्तेमाल कर सकते हैं अन्यथा वह भी नहीं।
  • जब आपका transaction और civil score अच्छी हो जाती है तो 3 month बाद आप अपना Credit Limit बढ़ा सकते हैं अर्थात upgrade कर सकते हैं।
  • लिए गए loan का 3 आसान EMI (क़िस्त) में भुगतान करने की सुविधा, जो की सभी credit card से अलग है।

Dhani Credit Card के फायदे

  • इस card के लिए तभी apply करें, जब आपके पास अन्य कोई extra income हो, जो अक्सर सभी credit card लेते वक्त apply होती है। क्योंकि loan एक प्रकार का कर्ज (debt) होता है, जो आपको return करना ही पड़ेगा। अन्यथा आपकी civil score ख़राब हो जाती है।
  • इसका इस्तेमाल आप अपनी सही जरूरतों को पूरा करने में ही करें, अन्यथा नहीं। यह self-employed, salaried और business के लिए सही है; वो भी उनकी आवश्यकतानुसार।

Dhani Card से जुड़े संबंधित सवाल

धनी एप के मालिक कौन है ?

इस कंपनी के चेयरमैन समीर गहलोत जी हैं, जो कि इस कंपनी के founder (मालिक) भी हैं। IndiaBulls कंपनी के सीईओ अजीत मित्तल जी हैं। Dhani App, IndiaBulls ग्रुप द्वारा बनाई गई भारत की पहली ऐसी App है।

धनी फ्रीडम कार्ड क्या है ?

Dhani Freedom card आपको ब्याज/कर्ज से मुक्ति और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्ति प्रदान कराने की facility provide कराता है, जो customers को बिना किसी ब्याज के 5 लाख रुपये तक का loan देने की सुविधा देता है।

धनी लोन कस्टमर केयर नंबर

पर्सनल लोन से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी के लिए आप Dhani Loan Customer Care Number – 18604193333 से ले सकते हैं, जो 24 घंटे अपने customers को अच्छी service provide कराने में active रहती है।

अंतिम राय –

हमारी विचार में सभी लोगों के पास Credit Card होना चाहिए, ताकि जब भी किसी को किसी प्रकार की कोई जरुरत पड़े आप वह क्रेडिट कार्ड की help से बड़ी आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। इसके लिए आपको अपने friends और relatives से loan लेने के आवश्यकता नहीं पड़ती, जिसमे आपको किसी के सामने मायूस नहीं होना पड़ता और आपकी image बनी रहती है।

बशर्ते आप लिए गए loan का समय से भुगतान करते रहें। इससे आपकी civil score बढ़िया बनी रहती है और आपको एक बड़ा amount देने के लिए कोई भी bank सोचेगा नहीं। वह आपके transaction और civil score के आधार पर बड़ी आसानी से loan provide करा देगा।

So finally, आपको यह article कैसा लगा comment करके हमें जरूर बताएं और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप Allhindime Telegram को join कर सकते हैं। हाँ ! एक महत्वपूर्ण बात और कि – हमेशा credit card का इस्तेमाल सही चीजों के लिए करें न की किसी फिजूलखर्च करने के लिए। इसके साथ आपके पास free choice है कि – आप किससे क्रेडिट कार्ड लेना पसंद करते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here