आज हम जानेंगे – Email Marketing क्या है और कैसे करें ? जी हाँ ! Email, जिसे हम Electronic Mail के नाम से भी जानते हैं। आज हम सभी internet का use किसी न किसी रूप में ज़रूर करते है। और ऐसे में हम ईमेल का use भी जरूर करते है फिर चाहे वह किसी भी platform द्वारा provide कराया गया mail ही क्यों न हो।
यह Gmail, Rediffmail, Hotmail, Yahoomail या अन्य प्रकार का mail platform हो सकता है। ईमेल आज इंटरनेट की दुनिया का अहम हिस्सा बन चुका है। यूँ कहें तो email हमारे life का भी एक अभिन्न हिस्सा बन गया है।
आसान भाषा में कहें तो बिना ईमेल के हम internet access नहीं कर सकते। क्योंकि email एक प्रकार से हमारी identity को denote करती है, जो हमें internet के हर क्षेत्र में काम आती है।
आज बड़े-बड़े businessman, entrepreneur, bloggers, youtubers, companies, marketers आदि अपने services, sales एवं अपने product marketing करने के लिए email का use करते हैं। और इसके लिए वे सभी ईमेल मार्केटिंग का सहारा लेते हैं।
Email की Importance को देखते हुए हमने सोचा क्यों न आपको भी Email marketing के बारे में बताया जाये। तो ऐसे में ईमेल मार्केटिंग हमारे लिए और भी ज्यादा important हो जाता है।
Note:- ईमेल मार्केटिंग का use करने का सभी लोगों का अपना अलग-अलग उद्देश्य (motive) हो सकता है।
तो चलिए जानते हैं कि – ईमेल मार्केटिंग क्या है ? और Email marketing के लिए Important tool कौन-कौन से है ? email marketing कितने प्रकार के होते हैं ? और email marketing के क्या उपयोग है ?
विषय - अनुक्रम
Email Marketing क्या है ? (What Is Email Marketing In Hindi)
Email marketing एक ऐसी online marketing होती है, जिसके जरिये हम एक बड़े पैमाने पर कई लोगों को एक साथ ईमेल भेज सकते हैं। जिसमे हम अपनी services, sales व् product को promote करते हैं। इसके साथ-साथ हम इसे अपना खुद का as a traffic source के रूप में बना सकते हैं। इसे हम एक बिज़नेस के तौर पर use कर सकते हैं।
ईमेल मार्केटिंग के जरिये हम अपने customer & audience के साथ relationship बना सकते हैं, जिससे एक अच्छा खासा trust build होता है। इसके जरिये हम लाइफ टाइम earning कर सकते हैं। केवल एक अच्छी ईमेल मार्केटिंग के साथ।
ईमेल मार्केटिंग के फ़ायदे (Benefits Of Email Marketing)
अगर आप ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ईमेल मार्केटिंग के कई फ़ायदे मिल सकते है। तो चलिए जानते है, Benifits of email marketing के बारे में –
- Very Low Cost marketing
- Reach An Already Engaged Audience
- Deliver Targeted Messages
- Revenue Drive
- Easy To Get Started
- Easy To Measure
- Easy To Share
- Reach A Global Audience
- Immediate Effect
- Unmatched Return On Investment
- Creating Personalized Content
- Collecting Feedback And Surveys
- Sales Improvement
- Communicating With Your Audience
- Generate Traffic To Your Site
- Send Campaign On Time
- Increasing Lead
- Reaching The Right People At The Right Time
- Providing More Value To Your Audience
- Brand Awareness
- Interested Audience
Email Marketing कैसे काम करती है ?
अगर आप email marketing करने की सोच रहें हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी होता है कि – आखिरकार ईमेल मार्केटिंग कैसे काम करती है ? तो इसके लिए हम आपको बता दें कि –
अगर आपने कभी अपना email box open किया है तो आपने कभी न कभी यह observe जरूर किया होगा कि – आखिरकार इतने सारे emails automatic आपके inbox, promotion, starred, spam आदि section में क्यों और कैसे आ जाते हैं ? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि – यह एक प्रकार से ईमेल मार्केटिंग ही होती है।
जिसमे बिजनेसमैन, इंटरप्रेन्योर, कम्पनीज, ब्लॉगर, मार्केटर्स आदि अपने अलग-अलग उद्देश्य (motive) के लिए emails का use करते हैं। क्योंकि ये सब अच्छी तरह से जानते हैं कि ईमेल ही एक ऐसा platform है, जहां लोग रोजाना अपना ईमेल open करते है और वो easy way में एक बड़े पैमाने में online लोगो तक अपनी-अपनी services, sales, products को पहुंचा सकते हैं।
क्योंकि आज हर व्यक्ति internet का इस्तेमाल बड़े पैमाने में करता है, जिसके चलते users को emails आते रहते हैं और इसी कारण users को अपना ईमेल daily checkout करना पड़ता है।
ईमेल मार्केटिंग के लिए Important tool
वैसे तो आज इंटरनेट में ऐसे बहुत से tools हैं, जो ईमेल मार्केटिंग करने की सुविधा provide कराता है। जिसके चलते हम यह decision नहीं ले पाते हैं कि – कौन-सा platform (tools) चुने और कौन-सा नहीं। जी हाँ ! ऐसे में अगर आप भी Email Marketing Important Tools के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़े
- ActiveCampaign
- ConvertKit
- GetResponse
- AWeber
- Constant Contact
- Drip
- MailChimp
- MailerLite
- Sendinblue
- Keap
- SendGrid
Note:- सभी ईमेल मार्केटिंग tools (platforms) का purpose केवल ईमेल मार्केटिंग services provide कराना है। कोई भी tools एक-दूसरे के compare में कम नहीं है। हाँ ! केवल user friendly, tools interface, easy access, features आदि उन्हें अलग बनाते हैं।
इसलिए आप इनमे से किसी भी tools का use कर सकते हैं, ये सभी reliable हैं। आईये अब जानते हैं कि – ईमेल मार्केटिंग कैसे करे ?
Email Marketing कैसे करे ?
चलिए मान लेते हैं कि – आप ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको सही email marketing tools & platforms को चुनना पड़ेगा, जो हमने आपको already पहले ही बता दिया है।
बिना tools (platforms) के बिना हम manually रूप से एक साथ बहुत सारे लोगों को right way में emails नहीं send नहीं कर सकते। इसके लिए हमें smart तरीके से ईमेल मार्केटिंग करनी पड़ती है नहीं तो हमारा ईमेल user के inbox में न जाकर spam सेक्शन में जा सकता है।
इसके साथ-साथ हमें कुछ ईमेल सेंड करने के rules & regulation को भी follow करना पड़ता है। और इसके बाद हमें लोगों के emails चाहिए होते हैं, जो हम कहीं से data buy करके ले सकते हैं या फिर अपनी खुद की website बनाकर ले सकते है। हमारी राय में वेबसाइट से ली जाने वाली emails trusted होते हैं as compare कहीं से data buy करने के मुकाबले में।
अब आपके पास अच्छा email marketing tools के साथ-साथ लोगों के emails भी है। अब आपको केवल ईमेल मार्केटिंग strategy को follow करना है। बिना इसे फॉलो किये बिना आप एक successful ईमेल मार्केटिंग नहीं कर सकते।
इसके लिए आपको user को valuable content provide कराना होगा और साथ ही एक अच्छा खासा trust भी build करना पड़ेगा। हाँ ! एक चीज है कि – आपको user के साथ bond बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है।
लेकिन एक बार अगर आप इसमें कामयाब हो जाते हैं तो आप life time अपनी services, sales, products आदि लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और लोग उसमे trust भी करेंगे।
Email Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
एक बार जब आप अच्छे खासे trusted email audience बना लेते हैं तो आपके लिए email marketing से पैसे कमाने के कई रास्ते खुल जाते हैं। जैसे कि – अगर आपके पास कोई product है तो आप उसे अपने audience के साथ email के जरिये share कर सकते हैं। जिससे आपके प्रोडक्ट की sales होगी और आप उससे पैसे कमा पाएंगे।
Affiliate Marketing, E-book, Video Series, Course Sell, Product Reviews और ऐसी बहुत सी चीजे हैं जिसे आप promote कर पैसे बना सकते हैं। इसके साथ-साथ आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब channel पर अपने ईमेल audience के जरिये traffic ला सकते हैं। और आप अपना खुद का traffic source बना सकते हैं। फिर आपको google पर ज्यादा depend रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
हमारी अंतिम राय –
उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख – ईमेल मार्केटिंग क्या है ? (What Is Email Marketing In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। और उम्मीद करते हैं कि – आपको इससे related query जैसे कि – tools for email marketing, types of email marketing, uses of email marketing, benefits of email marketing इत्यादि के बारे में भी जानकारी मिल गयी होगी।
हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल email marketing क्या है और कैसे करे ? आपको पसंद आयी होगी। अगर फिर भी आपको इस article के संदर्भ में कोई doubts है या फिर लगता है कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप comment कर सकते हैं।
“Allhindime Support To Make Digital India”
Bhai aap bahut acche se samjhae ho