Top 5 Free Computer Screen Recording Software In Hindi

Top 5 Free Computer Screen Recording Software के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में। Free Screen Recording Software In Hindi

Free Screen Recording Software In Hindi: जी हाँ ! अगर आपके पास एक laptop या फिर एक computer है तो आपके मन में भी यह ख्याल कभी न कभी जरूर आया होगा कि – क्यों न यार मैं भी अपनी computer screen को record करू और उसमे जो भी काम कर रहा हूँ उसकी एक video बनाऊ या फिर laptop/pc में जो भी मैं game खेल रहा हूँ, उसकी video recording बनाऊ।

तो ऐसे में आप यह जरूर सोचते होंगे कि आखिरकार मैं अपने computer का screen record कैसे करूँ ? अब यहां आपको internet पर कई सारे सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं, जो paid होते हैं। जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।

लेकिन आज हम आपके साथ ऐसे Top 5 Free Computer Screen Recording Software In Hindi में शेयर करने वाला हूँ, जो पूरी तरह से free है। जिसमे आपको किसी भी प्रकार का watermark देखने को मिलेगा और न ही आपको किसी भी तरह का time limit देखने को मिलेगा।

तो ऐसे में क्या आप भी जानना चाहेंगे कि – यार ! ऐसे कौन से software हैं ? अगर हाँ ! तो इस article को पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं free computer screen recording software के बारे में।

Top 5 Free Computer Screen Recording Software In Hindi

  1. ScreenRec
  2. Apowersoft Online Screen Recorder
  3. ShareX
  4. CamStudio
  5. OBS Studio

आईये अब इनके featres के बारे में detail से जानते हैं तथा जानते हैं कि इनकी क्या खासियत है – पूरी जानकारी के साथ।

1. ScreenRec

सबसे पहले यहाँ पर हम free screen recording software की बात करे तो इसका नाम है ScreenRec, अगर आप गूगल पर जाओगे और simply search करोगे ScreenRec तो आपको सबसे पहले link मिल जायेगा और उस link में simply click करके इस software को free में download कर सकते हो।

इस सॉफ्टवेयर की सबसे खासियत यह है कि यहाँ पर आपको किसी भी तरह का watermark देखने को नहीं मिलेगा और साथ ही आप यहां unlimited length की screen video recording कर सकते हैं। इसके आलावा अगर यहां पर आपको किसी भी तरह की screenshot लेना है तो आप आसानी से ले सकते हैं।

इसकी एक और खासियत यह भी है कि यह तीनो operating software में उपलब्ध है अर्थात Windows, Mac और Linux तीनो में support करता है।

2. Apowersoft Online Screen Recorder

यह भी एक free screen recording software, जिसे आप गूगल में जाके Apowersoft Online Screen Recorder सर्च करके download कर सकते हैं। इसकी भी यह खासियत है कि – इसमें आपको किसी भी प्रकार का watermark देखने को नहीं मिलेगा और साथ में video record करने की length भी unlimited है।

साथ में आप यहां webcam भी add कर सकते हो अर्थात यह software webcam भी support करता है। जिसकी मदद से आप screen video recording के साथ-साथ अपना face recording भी कर सकते हैं। Especially यह software का इस्तेमाल presentation, online tutorial, guide देने के लिए use किया जाता है।

3. ShareX

अगला free screen recording software है ShareX, जो बहुत ही popular स्क्रीन रिकॉर्डिंग software है। अच्छी बात यह है कि – यह सॉफ्टवेयर open source है, जिसकी मदद से आप free में screen capture कर सकते हैं साथ में online share भी कर सकते हो।

इसे download करने का process भी same ही है अर्थात आप इसे आसानी से गूगल में search करके download कर सकते हो। इसकी एक और खासियत यह है कि बहुत secure है।

4. CamStudio

यह भी एक open source free screen recording software है। इस सॉफ्टवेयर को भी आप simply गूगल में search करके download कर सकते हो।

इसके आलावा अगर आपको किसी को tutorial भेजना है तो ऐसी condition में आप इस software का use कर सकते हो। यह जो सॉफ्टवेयर है विंडोज laptop और pc के लिए है।

5. OBS Studio

Last but not the least, जिसका नाम है OBS Studio जी हाँ इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए especially अगर आप कोई gamer हो तो। यह भी एक open source free सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से आप यहां फ्री ऑफ़ कॉस्ट screen recording कर सकते हो।

साथ ही आप यहां online streaming भी कर सकते हो। अगर आपको youtube में stream करना हो तो। यह software especially streamers और gamers इस्तेमाल करते हैं, जिनको भी streaming करनी होती है।

तो यहाँ पर अगर आपको भी streaming करना है तो इस OBS Studio Software के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इसके आलावा अगर आपको किसी भी प्रकार की screen recording करनी है तो इसकी मदद से से आप आसानी से कर सकते हैं।

इसकी एक और खासियत है कि – यह high resolution video को भी record कर सकता है। साथ ही in-built audio को भी record कर सकता है। इसके आलावा आप unlimited video length के साथ online streaming कर सकते हो।

हाँ ! इसे use करना थोड़ा complicated है। लेकिन एक बार इसे use करना आ गया तो आप इसके जरिये online streaming कर सकते हैं। आज जितने भी professional gamers होते हैं, वो सभी यहाँ पर OBS Software का इस्तेमाल करते हैं।

यह software भी तीनो operating system (Windows, Mac, Linux) free में available है।

Free Computer Screen Recording Software In Hindi

उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Top 5 Free Computer Screen Recording Software In Hindi में पसंद आया होगा, जिसके जरिये आप जान गए होंगे कि free computer screen recording software कौन-कौन से हैं ? अगर फिर भी आपको इस article को लेकर कोई doubts है तो हमें comment कर सकते हैं।

अगर आप भी ऐसी ही interesting और useful जानकारी लेना पसंद करते हैं तो आप हमसे Allhindime telegram में जुड़ सकते हैं। साथ-साथ अगर आप हिंदी प्रेमी हैं अर्थात आप अपनी मातृभाषा में पढ़ना पसंद करते हैं तो इस article – Free Computer Screen Recording Software को अपने friends के साथ जरूर साझा करें और हमारे इस “हिंदी हमारी पहचान, हमारा गर्व” को अपना योगदान देकर सफल बनाये।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here