फ्री फायर टॉप अप कैसे करें ? जी हाँ, आज ज़्यादातर free fire lover गूगल में यही search करते रहते हैं। यदि आप भी Google में यही सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जग़ह पर आये है। जहाँ आप जानेंगे Free Fire Top Up कैसे किया जाता है।
आज ज़्यादातर free fire lover ख़ुद से top up करने के लिए गूगल में जानकारी ढूँढ़ते रहते हैं। तो ऐसे में हमने सोचा क्यों न हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीके share करें, जिससे आप कहीं भी रहकर ख़ुद से अपने मोबाइल से Free Fire Top Up कर सकें।
विषय - अनुक्रम
Free Fire Top Up कैसे करें ?
फ्री फायर टॉप अप करने के लिए सबसे पहले आपका अपना ख़ुद का bank account होना ज़रूरी है। तथा आपके बैंक अकाउंट में internet banking या mobile banking का होना ज़रूरी है। Phonepay, PayTM, Bhim App या अन्य online transactions platform का होना ज़रूरी है। जिससे कि कहीं भी fund transfer किया जा सके। फ्री फायर टॉप अप दो प्रकार से किया जा सकता है।
पहला तरीका !
फ्री फायर टॉप अप के लिए सबसे पहले आपको Free Fire App में login करना होगा। फिर वहां आप अपने Top Up Section में जाकर आपको जो plan लेना हो उसे select करें। जब आप plan select कर ले तब टॉप अप (recharge) बटन पर क्लिक करें।
आपके click करते ही आपसे payment method पूछा जाता है, जिसमें आप ATM Card, Net Banking, UPI व् किसी एक को select करें। आप UPI पर click करें, जिससे आपको UPI Id डालनी होती है।
जैसे – यदि आप Bhim App इस्तेमाल करते है तो 73XXXXXX47@upi तथा यदि आप Phonepay इस्तेमाल करते है तो 73XXXXXX47@ybl डालें। इसके बाद confirm पर click करें। जैसे ही आप confirm पर click करते है तो आपके Bhim App या Phonepay App में payment का approval भेंजा जाता है।
अब आप अपने payment app में login करके Approve To Pay को check करें। वहां आपको भेजा गया approval मिल जायेगा, जिसे आपको approve कर देना है। जैसे ही आप इसे approve करते हैं तो आपका Top Up Success हो जायेगा। जिसके बाद आप बड़ी आसानी से Top Up का आनंद उठा सकते हैं।
दूसरा तरीका !
सबसे पहले Google Chrome में Gerena Free Fire टाइप करें। फिर आपके सामने कुछ page result दिखाई देंगे। जिसके बाद shop.gerena.sg पर click करें, जहाँ पर आपको कई तरह के game मिल जायेंगे। जिसमे से आपको फ्री फायर पर click करना होगा।
फ्री फायर पर click करते ही आपको Facebook और Freefire का Pop Up खुलेगा, जिसमे से आपको फ्री फायर पर क्लिक करना है। Free Fire पर click करते ही आपसे Player Id Fill up कर (I am not robot) पर क्लिक कर login कर लेना है।
इसके बाद आपको Gerena Prepaid Card पर click कर देना है। फिर आपको card password enter करके confirm कर देना है। और अपना plan select कर आप easily payment कर सकते हो, जिससे आपका Top Up Complete हो जायेगा।
यदि आप इसके जरिये Top Up करते है तो आपको केवल एक बार दोगुना diamond bonus मिलता है, जो की एक free fire lover के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें कम पैसे में ज्यादा Diamond मिलते है।
आज आपने क्या सीखा ?
हम उम्मीद करते हैं कि – आप भी ख़ुद से फ्री फायर टॉप अप कैसे करें ? सीख गए होंगे और आप भी ख़ुद से Top Up कर पाएंगे। यदि फिर भी आपको हमारे इस लेख Free Fire Top Up को लेकर कोई doubts है तो आप हमें comment करके हमें ज़रूर बताएं हम आपके सवालों का ज़वाब देने की कोशिश करेंगे।
nice article
3095408116
Ashish raj ne kaha ki me free fire se to up karana