Google Lens क्या है और इसे कैसे use करें – पूरी जानकारी हिंदी में

Google lens क्या है और गूगल लेंस कैसे काम करता है तथा google lens को आप कैसे use कर सकते है - पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानते हैं कि – गूगल लेंस क्या है ? आप में से कई लोगों ने गूगल लेंस के बारे में सुना होगा। लेकिन आज भी कई लोग Google Lens के बारे में नहीं जानते है और न ही इस्तेमाल करते है।

क्योंकि यह गूगल के द्वारा बनाया गया product है और आप गूगल के बनाये उत्पाद के बारे में ना जानें यह हो ही नहीं सकता।

यदि आप भी ऑनलाइन इंटरनेट user है तो आपके लिए Google Product के बारे में जानना बहुत ही ज़रूरी है। वो भी जब बात हो रही Google product की।

गूगल लेंस क्या है ? (What Is Google Lens In Hindi)

Google Lens, गूगल द्वारा बनाया गया एक image search engine है, जो किसी भी image को scan करने पर आपको उससे related result pages दिखाता है। इसमें आपको किसी भी प्रकार से text type करने की ज़रूरत नहीं होती। यह किसी भी लेख का अनुवाद सभी भाषाओँ में कर सकता है।

Google Lens कैसे काम करता है ?

गूगल लेंस द्वारा जब आप किसी image को scan करते है तो वह उस image से related सभी प्रकार की जानकारी explore करता है अर्थात यह आपकी location के आधार पर आपकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करता है।

जैसे – यदि आप Google Lens की मदद से किसी T-shirt (टी-शर्ट) को scan करते हैं तो वह आपके location की पास की shops को दिखाता है कि – वह प्रोडक्ट कहाँ, कितने पर उपलब्ध है। यह Artificial Inteligence की तरह कार्य करता है।

Google Lens कैसे use करें ?

गूगल लेंस का इस्तेमाल आप तीन प्रकार से कर सकते हैं –

  • Google Photo
  • Google Assistant के द्वारा
  • Pixel जैसे – Android फ़ोन पर Google App के द्वारा

Google Photos से Google Lens का इस्तेमाल करें

सबसे पहले Google Lens Application को install कर open करें कोई फोटो चुने फिर गूगल लेंस पर type करे अपनी फोटो से मिलते-जुलते उत्पाद ढूंढे यदि आप इनकी फोटो scan करते हैं जैसे –

  • घरेलू समान – यदि आप किसी घरेलू समान की फोटो स्कैन करते है तो आप इनसे मिलते-जुलते उत्पाद ढूंढ और जान सकते हैं कि – उन्हें कहाँ से ख़रीदा जा सकता है।
  • बारकोड – बारकोड का इस्तेमाल करके आप किसी product की जानकारी पा सकते है। जैसे – उसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है।
  • बिज़नेस कार्ड – आप किसी संपर्क में नंबर या पता save कर सकते है।
  • बुक्स – आप खास जानकारी और समीक्षाएँ पढ़ सकते हैं।
  • बिलबोर्ड – आप उस Event को अपने कैलेंडर में जोड़ सकते हैं।
  • इमारत & पेंटिंग संग्रहालय – आप ऐतिहासिक तथ्य, कामकाज़ का समय वगैरह देख सकते हैं आप कलाकार और पेंटिंग के बारे ज़्यादा जान सकते हैं।
  • प्लांट्स & एनिमल्स– आप प्रजातियों और नस्लों के बारे में ज़्यादा जान सकते है।

Google Lens से पाएं अपने आस-पास की जानकारी

सबसे पहले Google Assistant से “Ok Google” कहें और नीचे दाईं ओर, Google Lens पर click करें।

  • Pixel जैसे कुछ Android Phone पर Google कैमरा Application खोलें
  • अगर आपको Google Lens आइकॉन दिखाई नहीं देता है, तो इसका मतलब Google Lens को आपके आस-पास मौजूद चीजों के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है।
  • आप किसी image को scan करें, अपनी screen पर, item पर टैप करें.
  • Mic पर कोई सवाल पूछें। जैसे – यह क्या है ? इसकी ऊंचाई कितनी है ? इसे Google Keep में जोड़ो।

Pixel 3 से Screenshot का Translate करें

Google Lens में आप सिर्फ़ ज़रूरी भाषाओं में ही screenshot का अनुवाद कर सकते हैं। जैसे – चाइनीज़, फ़्रेंच, जर्मन, हीब्रू, हिन्दी, इटैलियन, जापानी, कोरियाई, पॉर्चगीज़, स्पैनिश आदि।

आप जिस content को अनुवाद करना चाहते हैं, उसका screenshot लें और translate button पर click करें।  

आख़िर में

उम्मीद है कि – आपको Google Lens क्या है ? और इसे कैसे उपयोग करें से related सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। और आप भी बहुत अच्छी तरह से गूगल लेंस का use कर पाएंगे।

आपको यह आर्टिकल – गूगल लेंस के बारे में पढ़कर कैसा लगा comment करके ज़रूर बताये और आप भी हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा के अभियान में शामिल होने के लिए हमारे टेलीग्राम को अभी join करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here