Google Podcast क्या है ? पूरी जानकारी Detail में Step By Step

गूगल पॉडकास्ट क्या है (What Is Google Podcast In Hindi)

Google Podcast, जी हाँ ! सही पढ़ा आपने। आज के समय में सभी लोगों को नयी-नयी technology के बारे में जानना और उसे use करने में बेहद interested रहते है। और सभी लोग नयी-नयी जानकारी और technology से update रहना चाहते है और यदि आप भी नयी-नयी जानकारी जानने की जिज्ञासा रखते है तो आज हम आपको एक ऐसे ही Audio Platform के बारे में बताएँगे, जिसे हम Podcasting के नाम से जानते हैं।

आज के इस बढ़ती technology के दौर में हमारे मनोरंजन के साधन भी बदलते जा रहे है। आज हम जहाँ किसी भी content को read कर या video देखकर उसका आनंद उठाते हैं। यदि उसी content को हम Audio Form में बदलकर कर use करते हैं तो उसे Podcasting के नाम से जाना जाता है। तो चलिए बिना देरी किये बिना जानते हैं – What Is Google Podcast In Hindi अर्थात गूगल पॉडकास्ट क्या है ?

Google Podcast क्या है ? (What Is Google Podcast In Hindi)

गूगल पॉडकास्ट, जो गूगल द्वारा ही उपलब्ध कराया गया एक प्रोडक्ट है, जो Audio Content को अपलोड करने और उसमें मौज़ूद अन्य audio content को उपयोग करने की सुविधा provide करता है। इसे हम Google Podcast या Google Podcasting भी कहते है। जिससे हम किसी भी प्रकार के ऑडियो content को use कर सकते हैं।

ऐसा किसी भी प्रकार का content, जो audio form में हो उसे हम Podcast कहते हैं। जैसे – कोई भी आर्टिकल लिखित या वीडियो फॉर्म में होता है। वैसे ही पॉडकास्ट audio form में होता है और जब हम इस ऑडियो फॉर्म को किसी ऐसी जग़ह (platform) पर अपलोड करते है, जहाँ लोग उस ऑडियो फॉर्म को सुने; उसे Podcasting कहा जाता है।

यहां हम किसी भी प्रकार का audio content upload कर सकते हैं। Google Podcast इंटरनेट की दुनिया में काफी तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। Google Podcast का पूरा नाम – Playable On Demand (POD) तथा Broadcast है। पॉडकास्ट इन्हीं दो शब्दों से मिलकर बना है।

Google Podcast का अर्थ क्या है ? (Meaning Of Google Podcast)

पॉडकास्ट एक audio storage प्लेटफार्म है, जो की इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन प्रसारित की जाती है। जिसे आप घर बैठे कंप्यूटर, मोबाइल, पोर्टेबल मीडिया प्लेयर, स्मार्ट फ़ोन द्वारा बड़ी आसानी से access कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया को podcasting कहा जाता है। तथा पॉडकास्ट बनाने तथा release करने वाले पॉडकास्टर कहा जाता है।

पॉडकास्ट का इतिहास (History Of Podcast)

अक्टूबर सन 2000 में sound और video files के concept को Triston Louis द्वारा प्रदर्शित किया गया तथा बाद में यह Dave Winer द्वारा लागू किया गया, जो एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और RSS format के लेखक भी थे। शुरुआत में पॉडकास्ट को Radio Program के रूप में प्रस्तुत किया गया। लेकिन उस समय audio file के हर जगह, हर समय नहीं हुआ था।

Podcast का पहला application i-podder x है, जो अगस्त 2007 में Trometer और Ray Slakinsk द्वारा develop किया गया। अक्टूबर सन 2003 में Schichter द्वारा साप्ताहिक Chat Show, B.B. King, Third Eye Blind, Gavin, De Grow, The Beach Boys और Jason Mraz पहले ही season में नोटिस किया गया।

इसे online streaming के लिए 16 kb/ps को transcoded किया गया। वह कुछ लंबे समय तक Radio Show को रिकार्डेड लाइव किया जा सका। अगस्त 2004 में Adam Wrry द्वारा उसके daily source कोड show को लांच किया गया। वह show – दैनिक जीवन, समाचार और वाद-संवाद पर आधारित था।

June 2005 में Apple द्वारा itunes – 4, 9 का use कर supported पॉडकास्ट Release किया गया, जिसे स्मार्टफोन में बड़ी आसानी से download और transfer किया जा सका। बाद में एप्पल ने Lease और Desist में कई application developer और service providing के लिए use में लाया गया। जो आईपॉड और पॉड के नाम से जाना गया।

फिर एक साल बाद कई Podcast Public Radio Network जैसे – BBC, CBC Radio One, NPR & Public Radio International Platform के source को itune पर provide कराया गया। Edison Research के मुताबिक 2019 में 90+ मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा Podcast America में सुना गया, जिसमे 58 % South Korea और 40 % Spanish यूजर थे।

पॉडकास्ट के प्रकार (Types Of Podcast)

पॉडकास्ट के कई प्रकार होते हैं –

  • Interview Podcast
  • Solo/MonoLogue Podcast
  • Conversational/Co-Hosted Podcast
  • C-panel Podcast
  • Non-Fictional Storytelling Podcast
  • Repurposed Content Podcast
  • Your Own Podcast Format

पॉडकास्टिंग कंपनियों की सूची (List Of Podcasting Companies)

शीर्षक विवरण लाइसेंसनवीनतम अद्यतनऑपरेटिंग सिस्टम
AmarokMusic Player And Podcast ClientGPL7 March 2018FreeBSD, Linux, macOS, Windows
AntennaPodPodcast Manager For AndroidMIT13 December 2020Android
Apple PodcastsOfficial Apple Podcast SoftwareProprietary7 October 2019iOS, iPadOS, macOS, tvOS, watchOS
CastboxA Podcast Distribution Network And PlayerProprietary22 December 2020Android, iOS, iPadOS, watchOS
ClementineA Cross-Platform For k Of AmarokGPL19 April 2016Linux, macOS, Windows
CPodA Multi-Platform Desktop Podcast PlayerApache6 April 2019Linux, macOS, Windows
doubleTwistAndroid Music Player With Podcast Directory And Podcast SupportProprietary11 September 2020Android
EscapepodA Simple Light-weight Minimalistic Podcast AppMIT7 October 2020Android
Foobar2000Versatile Audio Player With Separate Podcatcher ComponentDonationware22 October 2020Android, iOS, macOS, Windows
Google PodcastsOfficial Google Podcast SoftwareProprietary4 December 2020Android, iOS
gPodderSimple, Open Source Podcast Client written In Python using GTK+GPL23 November 2020FreeBSD, Linux, macOS, Sailfish OS, Windows
HypercatcherAn Interactive Podcast AppProprietary20 December 2020iOS
iTunesMusic And Podcaster ClientProprietary25 March 2019macOS, Windows
LifereaNews Aggregator For Online News Feeds, Features Podcast SupportGPL28 August 2020FreeBSD, Linux, Solaris
MediaMonkeyMedia Organizers With Integrated PodcatcherProprietary5 October 2020Android, Windows
MusicBeeMusic Player With Integrated PodcatcherProprietary7 July 2020Windows
NetNewsWireAn RSS And Atom NewsreaderMIT10 November 2020iOS, macOS
OvercastA Free Podcast Client For Apple Watch, iPad, and iPhoneProprietary16 March 2021iOS, iPadOS, watchOS, Web
Player FMA Podcast Discovery And Offline PlayerProprietary21 December 2020Android, iOS, iPadOS, watchOS, Web
Pocket CastsA Cross-Platform Podcast ClientProprietary13 December 2020Android, iOS, macOS, watchOS, Web, Windows
Podcast AddictAndroid Podcast, Audiobook And Radio AppProprietary8 December 2020Android
Podcast GuruA Mobile And Web Podcast PlayerProprietary9 December 2020Android, Web
PoddrA Free Desktop Podcast PlayerGPL23 May 2019Linux, macOS, Windows
PodfriendA Desktop And Browser Podcast PlayerProprietary6 December 2020Web, Windows
RhythmboxDefault Music Management Application For GNOMEGPL4 January 2020Linux
StitcherRadio Station And Podcast ClientProprietary18 December 2020Android, iOS, iPadOS, Web
TrebbleA Free Mobile Application Podcast ClientProprietary22 January 2021Android, iOS, iPadOS, Web
VLCCross-Platform Multimedia Player And Framework, Includes A Podcast Subscription FeatureGPL16 May 2020Linux, macOS, Windows
WinampCommercial Audio Player With Free Lite Option, Supports PodcastsProprietary19 October 2018Windows

पॉडकास्टिंग कैसे करें ? (How To Do Podcasting)

अगर आप भी Podcasting करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का audio content तैयार करके किसी भी पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म जैसे – Google Podcast पर अपलोड कर सकते हैं। और एक अच्छी खासी fame के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

Google Podcast – Conclusion

आज Google Podcasting ऑनलाइन audio content प्रोवाइड कराने का बहुत अच्छा platform है, जिसे दुनिया की किसी भी हिस्से में बैठकर किया जा सकता है। यह कई लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो वीडियो या टेक्स्ट को तैयार करने में परेशानियों का सामना कर रहें हैं। उनके लिए ऑडियो कंटेंट provide कराना बहुत अच्छा जरिया साबित हो सकता है। जिससे आप fame और पैसे दोनों कमा सकते हैं।

और आखिर में हम उम्मीद करते हैं कि – आपको हमारे इस लेख – गूगल पॉडकास्ट क्या है ? के माध्यम से कुछ सीखने व् जानने को मिला होगा। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा comment करके हमें जरूर बताएं। अगर आपको हमारा यह लेख – What Is Google Podcast In Hindi में पसंद आता है तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। ताकि वो भी बढ़ती technology के साथ पीछे न रह जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here