आज हम जानेंगे कि – घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में अर्थात गूगल से पैसे कैसे कमाया जा सकता है ?
आज का यह लेख उन लोगों के लिए है, जो युवा पढ़े-लिखे होने के बावज़ूद पैसे नहीं कमा पा रहे हैं और बेरोजगार बैठे हुए है।
यह post उन लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, जो हमेशा गूगल में यह search करते रहते है कि – google से online पैसे कैसे कमाए अर्थात घर बैठे Google से पैसे कमाना चाहते हैं।
अगर आप भी यही सोच रहें हैं कि – Google से पैसे कैसे कमाया जा सकता है ? तो आप हमारे इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।
वैसे तो आज Google से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहें हैं।
जिससे आप एक अच्छी खासी income कर सकते हैं। और अपना ख़ुद का अच्छा future plan कर सकते है, जो खुद की personality development करने में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।
तो आइये शुरू करते हैं और जानते Google से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में।
Google से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में
आज के इस technology की दुनिया में हर एक व्यक्ति के पास अपना खुद का एक smartphone होता है।
और उसमे Google न हो ऐसा कभी संभव ही नहीं हो सकता। जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने ! Google जिसे आज internet का king भी कहा जाता है।
और ऐसे में अक्सर लोगो के मन में यह ख्याल होता है कि – Google से पैसा कैसे कमाए ? तो अगर आपका भी यही सवाल है, जानना चाहते हैं कि – Google से online पैसे कैसे कमाया जा सकता है।
तो बेशक आज का हमारा यह लेख – आपके लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है।
जब बात आती है internet की तो अक्सर सभी लोगो के मन में Google ही आता है। और कोई भी चीज जानने के लिए हम सब Google का इस्तेमाल करते हैं।
जिसमे हमारे द्वारा search की गयी हर प्रकार की जानकारी google हमें search result page के रूप में प्राप्त होता है।
1. Blogging
अगर आपको किसी भी field में अच्छी knowledge है और आपकी writing skills भी अच्छी है।
तो बेशक आप अपना खुद का blog बनाकर पैसे कमा सकते हैं। Blogging आपके लिये एक बहुत ही अच्छा ज़रिया साबित हो सकता है, Google से पैसे कमाने का।
लेकिन Blogging करना इतना सरल भी नहीं हैं, जितना हम सोचते हैं। लेकिन अगर हम ब्लॉगिंग की सच्चाई को अच्छी तरह से जान ले तो हम आसानी से ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
यहां मैं आपको एक बात और बता दूँ कि – Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा Time के साथ-साथ patience भी रखना होगा।
क्योंकि हम सब जानते हैं कि – एक successful व्यक्ति के पीछे उसकी सालों की मेहनत होती है।


और यदि आपके पास खाली time और internet से सम्बंधित technical knowledge और writing skills अच्छी नहीं है। तो आप किसी भी रूप में ब्लॉगिंग में अपना future नहीं बना सकते।
ऐसा इसलिए कह रहा हूँ, क्योंकि बहुत से लोग उत्साहित होकर अपना Blog तो start कर लेते है। लेकिन उन्हें blog post लिखने का तरीका ही नहीं पता होता।
जिससे उन्हें बहुत लम्बे समय तक blogging करना मुश्किल भरा काम लगता है, और वे बीच में ही blogging छोड़ देते हैं।
2. Google Playstore
आपने Google Playstore का नाम तो सुना ही होगा। आज हमें जब भी किसी App को download करना होता है, तो हम वहां Google Playstore का use करते है।
इसमें हम अपने द्वारा या किसी को पैसे देकर अपना ख़ुद का develop किये गए app या software Google की मदद से Google Admob के द्वारा अपने App को monetise करा सकते हैं। और वहाँ से अच्छा ख़ाशा पैसा कमा सकते है।
3. Youtube
आज के समय में youtube एक ऐसा platform बन चुका, जिससे हम घर बैठे Google से पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपके पास कोई कला और honour है तो बेशक यूट्यूब का इस्तेमाल करके एक अच्छा खासा income कर सकते हैं।


अगर आप इसमें थोड़ा patience, hardwork और smartwork के साथ काम करते हो तो निश्चय ही आपको सफलता मिलेगी।
जब आपके पास एक अच्छा user experience मिलने लगे तो आप Google Adsense के लिए apply कर सकते हो।
बस इसमें आपको अपनी quality video upload करना है और एक अच्छा user base create करना है आपका channel जितना grow करेगा उतना ही ज्यादा आपकी income होगी।
गूगल से पैसे कैसे कमाए – हिंदी में
वैसे तो google से पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन हम यहाँ only google के जरिये ही पैसे कमाने के लिए बताया है। जो की google ख़ुद prefer करता है।
उम्मीद करते हैं कि – आपको हमारा यह लेख Google से पैसे कैसे कमाए हिंदी में पसंद आया होगा। जिसमे हम आपको घर बैठे Google से पैसे कमाने के तरीको के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
फिर भी अगर आपको – Google से पैसा कैसे कमाए ? article से जुड़ी कोई doubt है तो comment कीजिये।
और अगर आपको हमारे इस लेख से थोड़ा बहुत भी कुछ सीखने व् जानने को मिला है, तो जरूर social मीडिया जैसे – facebook, twitter, whatsaap, instagram आदि में दूसरो के साथ शेयर करिये।
और साथ ही अपनी राय भी दीजिये कि आपको – हमारा यह लेख घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए ? कैसा लगा। ….
nice info sir thanks