Google Web Stories, एक क्रिएटर के लिए चाहे वह कोई blogger हो या फिर youtuber, उसे Google के हर updates से परिचित होना बहुत जरुरी है। अगर वह इस चीज को miss कर देता है तो उसे कई problems को face करना पड़ सकता है। यह तब और जरुरी हो जाता है, जब आप Google के किसी platforms के जरिये passive income कर रहें हों।
आज हम Google के एक ऐसे ही update के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो न केवल bloggers के लिए important है बल्कि हर creators के लिए opportunity है, जो अपने business को grow और expand करना चाहते हैं।
वैसे तो Google समय-समय पर अपने कई updates लेकर आता रहता है, जिसका main purpose अपने users को अच्छी service provide कराना है और वही हर creators (blogger & youtuber) को इनके updates के अनुसार ही काम करना पड़ता है।
ये updates कुछ अच्छे भी हो सकते हैं या बुरे भी, जिसे जानना और implement करना बहुत जरुरी है। तो ऐसे में अगर आपके भी मन में – गूगल वेब स्टोरीज क्या है ? (What Is Google Web Stories In Hindi) और कैसे काम करता है ? तथा इसके फायदे और नुकसान क्या है एवं अपने WordPress में इसका use कैसे करें ? आदि सवाल है तो इस article को पूरा जरूर पढ़ें।
कोशिश है कि – आपको Google Web Discover से जुड़ी सारी जानकारी दे पाए। तो चलिए जानते हैं –
विषय - अनुक्रम
गूगल वेब स्टोरीज क्या है (What Is Google Web Stories In Hindi )
गूगल वेब स्टोरीज video, audio, image, animation, text आदि का use करके बनायीं गयी visual format है, जिसका उद्देश्य (purpose) लोगों को कम समय में ज्यादा से ज्यादा information provide कराना है। इस visual format पर users tap या swipe करके content को consume कर सकते हैं।
6 Nov 2021 से Google भी अपने platform पर यानी की अपने search result, google discover आदि में instagram, facebook, youtube एवं अन्य short video social media platform जैसे अपनी Web Stories दिखायेगा, जिसकी शुरुआत US, Brazil और India से हो चुकी है।
क्योंकि इसका main reason population & consumers के ज्यादा होने से है। इन stories को आप अपने Androids & IOS पर देख सकते हैं।
Google Web Stories कैसे काम करता है ?
अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो आपको पता होगा कि – अभी तक आप जो भी Google में query search करते थे तो आपको उसमे केवल blog-post, videos, images या फिर उससे related ads ही देखने को मिलता था।
लेकिन अब इस updates से आपको search result में Google Web Stories भी देखने को मिलेगा। हो सकता है कि – आपको यह कहीं दिखे और कहीं नहीं। क्योंकि recent updates के कारण इसमें अभी-भी काम चल रहा।
ये stories Google App के discover option, images और google search result पर user के interest के हिसाब से दिखाई जाती है। जब user इन पर tab करते है तो यह story उनके full screen page पर दिखने लगता है और वे इसे swap कर के आगे पूरे content को देख पढ़ और सुन सकते है।
Google एक user friendly search engine है, जो हमेशा अपने user experience को बनाये रखने के लिए कुछ न कुछ नया update लाता रहता है। Google Web Stories उसी update का हिस्सा है। आप जिस तरह का content google पर search करते है, उसी content से related web stories आपको देखने को मिल जायेंगे।
Google ने Web Stories को क्यों Launch किया है ?
जैसा की हम सभी जानते हैं कि – अभी कुछ सालों पहले ही youtube अपना youtube short launch किया था, जिससे user engagement बढ़ सके और entertain हो सके। ठीक यही कारण से Google ने भी Web Stories को launch किया है, ताकि users को कम समय में ही slides के रूप में ज्यादा जानकारी मिल सके।
Google Web Stories के फायदे
- इसके जरिए हम अपने blog की ranking को improve कर सकते हैं।
- इस प्रकार के content (Stories) आसानी से share किये जा सकते हैं।
- इससे हम अपने blog की load time speed बढ़ा (increase) सकते हैं।
- Google Search Result में ये stories दिखाए जाने के कारण, हम अपने blog के लिए अच्छा खासा traffic generate कर सकते हैं।
- Web Stories को monetize करके आसानी से पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
- इससे हमें अच्छा user experience पा सकते हैं और कम समय में high quality content लोगों के साथ share कर सकते हैं।
- इससे हम अपना brand भी build कर सकते हैं।
WordPress Plugin से Google Web Stories कैसे बनाएं ?
- सबसे पहले आपको अपने wordpress dashboard में login करना है। उसके बाद आपको plugin section में add new plugin में click करना है।
- इसके बाद आपको top right corner में search plugin में Web Stories लिखना है और search करना है। Search करने के बाद आपको Web Stories By Google द्वारा provide कराया गया plugin को install कर activate करना है।
- अब आपको अपने left side में Web Stories के setting पर click करना है और उसे अपने आवश्यकता अनुसार customise करना है। अगर आपका blog monetize है तो आपको अपने Web Stories से पैसे कमाने का option भी मिल जायेगा, जहां आपको केवल अपना publisher id और data slot fill करना है।
- अब आपको add new web stories पर click करना है, जहां आपको Web Stories बनाने का option/dashboard मिल जायेगा। यहां पर आपको by default already कुछ images, videos, gifs देखने को मिल जायेगा, जिसका आप आसानी से use कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो upload option पर click करके के अपनी पसंदीदा चीजों को upload करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Web Stories में Video कैसे Add करें ?
गूगल वेब स्टोरीज में आपको video add करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ terms & conditions को follow करना होगा, जो इस प्रकार है।
- Length – आप हमेशा यह सुनिश्चित करें कि – Web Stories में कोई भी video add करने के लिए आपकी video की duration 15 seconds से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- Frame – इसके साथ आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपकी video portrait form हो। यानी की जिस प्रकार instagram reels, youtube shorts में video होती हैं।
- Caption/Subtitles – आप जितना अच्छा अपने video का sub-title रखेंगे, उतना ही अच्छा आप organic traffic gain कर सकते हैं। यानी की आपकी Web Stories Google Search Result में rank करनी चाहिए। यह इसलिए भी जरूरी है कि user आपके video को play करे बिना भी जान सके की आपकी video किस बारे में है।
- Quality – हमें हमेशा quality पर focus करना चाहिए, न की number of quantity पर। इसलिए ध्यान रहें कि – आपका content high quality के साथ-साथ users को valuable हो।
- Text Limits – आपको अपने Stories में 200 character की limits के साथ 24 size का minimum font size का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Web Stories से पैसे कमाने के तरीके
- Google Monetization – अगर आपका ब्लॉग Google Adsense से monetize है तो आप अपने गूगल वेब स्टोरीज में Ads Place करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको केवल अपने Web Stories Setting में अपना publisher id और data slot id को fill करना है।
- Affiliate Marketing – आप अपने Google Web Stories के जरिये Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं, जिसमे आपको केवल अपने products का review देना है और साथ ही अपना affiliate link भी drop करना है।
- Sponsership – आप अपने Web Stories में दूसरों के products, services आदि को promote कर पैसे charge कर सकते हैं।
- Sell or Promote Your Own Product – अगर आपका अपना खुद का कोई products, services, sales आदि है तो आप इसके जरिये लोगों तक पहुँच सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।
- Other Advertising Company – अगर आपका फिलहाल कोई adsense account नहीं है, लेकिन अगर आपके blog में traffic है तो आप इसका भी use करके पैसे कमा सकते हैं।
FAQ’s On Google Web Stories In Hindi
Google Web Stories को Monetize करके पैसे कैसे कमाए ?
अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google Adsense से Monetize है तो आप आसानी से Google Web Stories से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना केवल अपना publisher id और data slot fill करना है।
Google Web Stories कितनी लम्बी होनी चाहिए ?
आपकी प्रत्येक Web Story कम से कम 6-8 pages की जरूर होना चाहिए। लेकिन 30 से ज्यादा बिलकुल नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे users bore हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपका content valuable और high quality का होना चाहिए।
क्या हम Google Web Stories का इस्तेमाल सिर्फ WordPress पर ही कर सकते हैं ?
अभी गूगल ने WordPress Plugin (Web Stories) का beta version जारी किया है, जो की फिलहाल WordPress के लिए ही available है। इसलिए अगर आप Google Web Stories का इस्तेमाल किसी अन्य platforms पर करना चाहते हैं तो अभी यह और platforms के लिए available नहीं है।
लेकिन आप परेशान न हो, क्योंकि जब गूगल Web Stories का real version जारी करेगा तब गूगल दूसरे platforms के लिए भी कोई ना कोई solution जरूर निकालेगा। गूगल ने अभी WordPress Users को भी पूरे features की access नहीं दी है, जो शायद सभी को Original Version जारी होने के बाद ही मिलेगी।
हमारी अंतिम राय –
अगर आप blogging के field में काम कर रहें तो ऐसे में आपको Google Web Stories का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह न केवल आपके traffic को boost करेगा साथ ही आपके blog की ranking को भी improve करेगा, जिससे आपको पहले के मुकाबले में अच्छा result देखने को मिलेगा।
इसलिए हम आपको यही recommend करेंगे कि – अगर आप blogging career में नए हैं, तो यह आपके लिए golden opportunity है और ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल वेब स्टोरीज में अभी competition बहुत कम है। इसका आप benefits उठा सकते हैं, बस आपको केवल high quality & valuable information अपने web stories के जरिये लोगों को provide कराना है।
Finally, उम्मीद करते हैं कि – आपको हमारा यह आर्टिकल गूगल वेब स्टोरीज क्या है ? (What Is Google Web Stories In Hindi) जरूर पसंद आएगी और इससे related जैसे की – इसके फायदे और नुकसान क्या है एवं WordPress Plugin से Google Web Stories कैसे बनाएं ? आदि इससे जुड़ी सभी जानकारी मिल गयी होगी।
आपको यह लेख कैसा लगा comment करके जरूर बताये एवं अगर आपको इस article को लेकर कोई doubts है तो हमसे बेझिझक पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।