दोस्तों ! आज हम जानेंगे How to learn python language with full information in hindi अर्थात python language कैसे सीखें और python language सीखने के क्या – क्या तरीक़े हैं – पूरी जानकारी detail हिंदी में।
विषय - अनुक्रम
Python Language क्या है ?
दोस्तों ! बहुत से लोगों के मन में ये जानने की जिज्ञासा रहती है कि आख़िर python language क्या है ? तो हम यहाँ एक चीज़ बता देना चाहते है कि python एक विशेष प्रकार की programming language है जिसका use software engineer द्वारा किसी विशेष प्रकार का programming application create करने में किया जाता है।
ये program कई प्रकार के हो सकते है, जैसे – apps, software program, web development एवं अन्य सभी प्रकार के program इत्यादि।
Top Money Earning Apps In India – पूरी जानकारी हिंदी में
आज Developers के बीच में python तेजी से popular होने वाला प्रोग्रामिंग language है, जिसकी आज बहुत ज्यादा demand है।
Python का इस्तेमाल आज artificial intelligence, web development जैसे कई field में हो रहा है।
Python एक high-level language है, जिसमे compiler का इस्तेमाल करके इसे कंप्यूटर की machine भाषा में बदलकर computer या system को instruction दिया जाता है।
आज Python Language बाकी machine language के मुकाबले ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि यह बाकी language के मुकाबले ज्यादा आसान होता है।
इसके high-level features और आसान syntax की वजह से किसी के लिए भी programming language सीखना आसान हो गया है।
Share Market क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?
आज के इस लेख में हम जानेंगे की क्यों Python इतना popular हो रहा है ? Python को कहाँ से सीखा जा सकता है। और कौन-कौन सी चीजे सीखना जरुरी है।
अंत में हम आपको कुछ जरुरी tips भी देंगे। इसलिए लेख को पूरा पढ़े। तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि – Python इतना popular क्यों हो रहा है ?
Python Language इतना popular क्यों हो रहा है ?
दोस्तों ! कोई भी चीज लोगो के बीच famous तब होती है, जब उसमे कोई ख़ास features और quality होती हैं। तो चलिए जानते है – Python के features क्या है ?
Simplicity
आज Python ने programming को बहुत ही आसान बना दिया है। जिसकी वजह से लोग programming को अब enjoy करते हैं।
Open Source Language
आज Python language का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है – वो भी बिलकुल free में। आप Pythonको जितना चाहे modify कर सकते हैं वो भी बिना किसी दिक्कत या license के।
Portabilty
आप अपने codes लिखकर किसी के साथ भी share कर सकते हैं। इससे project और system का इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है।
Interpretation
Python में आप by line interpretate कर सकते हैं। इसका मतलब है कि – CPU और Memory के लिए इसे read करना और भी आसान हो जाता है।
Huge Library
Python के पास huge library support है। जिसका मतलब है कि – आप अपने problems का solution ज्यादा आसानी से पा सकते हैं।
Python Language कहाँ से सीखे ?
तो चलिए अब जानते हैं कि – आप python कहाँ-कहाँ से सीख सकते हैं ? जैसा की हमने आपको बताया कि – Python एक open-source-language है।
जिसके लिए किसी license की जरुरत नहीं होती है। तो आप इसे बड़ी आसानी से कहीं से भी सीख सकते हैं, बिना एक भी रूपए खर्च किये।
घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
आजकल online बहुत सारे course हैं, जिसकी मदद से आप Python के expert बन सकते हैं। जैसे –
Codecademy
आप इस पर paid और free दोनों तरह के Python सीख सकते हैं। इसमें python सीखना बहुत ही आसान है।
आप इसकी Official site पर जाकर registration कर सकते हैं। इसके लिए Codecademy पर click करे।
Udemy
इस पर आपको Python से related बहुत सारा course मिल जाएगा – वो भी बिलकुल free में ।
यहां आपको बाकी platform के मुकाबले varieties ज्यादा मिल जाएँगी Udemy पर सीखना बहुत ही आसान है।
Google’s Python Class
Google का अपना google Python class website है। अगर आपको थोड़ी भी जानकारी है – Programming Language की या आप beginners हैं तो यहाँ से भी आप सीख सकते हैं। यह platform भी बिलकुल free है।
Microsoft’s Free Python Courses
Google के अलावा Microsoft भी free Python Classes देता है। यहां पर 5 weeks का course होता है। जिसमे आप Python के basics अच्छे से सीख सकते हैं।
Coursera
Coursera बहुत ही popular website है। किसी भी तरह के course के लिए यहाँ पर कुछ paid और free courses हैं।
अगर आप beginners हैं तो free courses join करके बाद में advance-level का course कर सकते हैं। यहाँ आपको certificate भी मिल जाता है। अगर आप paid course करते हो तो।
अब आप इनमे से किसी भी जगह से Python course करके अच्छी practice कर सकते हैं। और बड़ी-बड़ी कंपनी ने काम पा सकते हैं।
आज बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां Python Experts की demand कर रहीं है। जिसमे Google, Netflix, Microsoft भी शामिल है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि – आज बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां Python का use अलग-अलग purpose के लिए कर रहीं हैं।
Google अपने better search features के लिये Python का इस्तेमाल करती हैं।
Dropbox
Dropbox एक cloud platform है। इसमें आप अपना data save करके रख सकते हैं। ये अपने Application में Python codes का इस्तेमाल करती है।
Netflix अपने user की पसंद समझने के लिए उसे category में बाटने के लिए और shows recommend करने के लिए Python machine language का इस्तेमाल करती है।
National Security Agency – Python का इस्तेमाल Cyber Security के लिए करती है। और न Scientist जल्दी से जल्दी calculation के लिए करते हैं।
Python सीखने के लिए क्या-क्या जरुरी है ?
तो चलिए देखते हैं कि – आपको क्या-क्या सीखना होता Python का expert बनने के लिए ?
Basics
अगर आपको Python Language के expert बनना है तो पहले आपको basics सीखना होगा। जिससे आप variables, data-type और operators सीखना होता है, यही आपका base बनाता है।
Arrays
Basics के बाद आपको Arrays सीखना है। जिसमे आप data को store करना सीखते हैं।
Flow Control
इसके बाद Flow Control working सिखाया जाता हैं। और Loops का इस्तेमाल करने के साथ Communication Problem solve करना सिखाया जाता हैं।
Methods
इसके बाद आपको अलग-अलग methods सिखाये जाते हैं, जिसमे आसानी से numbers add करना सिखाया जाता है। ताकि System Performance को आसान किया जा सके।
File Handling
इसके बाद आपको File Handling सिखाया जाता है जिससे आप data read और write कर सको।
Oops
इसके बाद आपको Oops सिखाये जाते हैं। जिसमे आप classes और object के importance के बारे में सीखते हैं।
Programming Practice
और आखिर में इन सब में master होने के लिए आप जितना ज्यादा Python को practice कर सके उतना करे। आप जितना ज्यादा Practice करेंगे, उतना ज्यादा master बनते जायेंगे।
Python सीखने के बाद आपके पास बहुत सारे career options खुल जाते हैं। आप Game Development, Web App Development, Web App Testing, Data Scientist, Artificial Intelligence, Smart Devices Development जैसे कई सारे fields में जा सकते हैं।
बस Python पर आपकी अच्छी command होनी चाहिए। Learners हमेशा बहुत बड़ी गलती करते हैं कि – वो कुछ भी सीखने से पहले plan नहीं बनाते।
हमेशा कुछ भी सीखने से पहले पूरा करना है कि – आपको इतने दिन में क्या-क्या complete करना है ?
अगर आप Python सीखना शुरू कर रहें हैं तो पहले अपनी time table बना ले। इससे आपको पता रहेगा कि – कितनी speed से आप चीजे सीख रहें हैं और अपना target achieve कर रहें हैं।
अगर आप एक बार लगन से दो महीना इन्हें दे देते हैं तो यकीन मानिये आप Python सीख जायेंगे।
Python Language सीखने के कुछ tips
तो अब हम कुछ tips के बारे में बात करेंगे। जो आपको हमेशा याद रखना है – Python सीखने से पहले।
उम्र की कोई रोक नहीं है
Python सीखने के लिए किसी एक ख़ास उम्र होने की कोई जरुरत नहीं है। आपको ये बात समझनी होगी कि – Python Language सीखने का उम्र से कोई रिश्ता नहीं होता है।
अगर आप ज्यादा उम्र के हो और अपना career change करना चाहते हैं तो Python सीखकर तो बेशक कर सकते हो। वो भीं बिना किसी रूकावट के।
आप अपने आप को challenge करें
Python सीखना आसान हो सकता है। क्योंकि इसका syntax थोड़ा आसान है बाकी programming language के मुकाबले।
लेकिन इसे सीखकर अपने career को develop करना थोड़ा मुश्किल है। इसके लिए आपको इसमें master बनना होगा।
रोज कितने ही लोग Python सीखकर इस career line में आना चाह रहें है। लेकिन सबसे ज्यादा success उसे ही मिलेगी, जो कुछ अलग सोच रखता हो।
जो खुद को challenge करता हो। नए-नए tasking के जरिये आप इसमें जितने बड़े-बड़े task पूरा करेंगे।
उतना ही आसान होगा दूसरो से आगे निकलकर expert बनना। इसके साथ ही आपको इस बात का भी पूरा ध्यान रखना होगा कि – इसमें काफी समय लग सकता है। आपको धैर्य के साथ सीखना है और धीर-धीरे आगे बढ़ना है।
Python सीखने का resource देखे और भटके नहीं
सबका सीखने का तरीका अलग-अलग होता है। आपको अच्छे से जांच-परख लेना है। अलग-अलग website tutors को भी चुनना है कि – किस तरीके से आप ज्यादा आसानी से सीख पा रहें हैं।
आपको एक या दो ही tutor या website को पकड़ना है। और उससे पूरा सीखना है।
इधर-उधर भटकना नहीं है। कई बार सब जगह से सीखने के चक्कर में हम कुछ भी नहीं सीख पाते। कुछ confuse होकर रह जाते हैं। तो आपको इसका ध्यान रखना है।
Basics सीखने में ज्यादा time न लगाए
Basics लोग तब सीखते हैं, जब कोई चीज आपके लिए नयी होती है। लेकिन कई लोग basics पर ही 2-4 महीने लगा देते हैं।
आपको जरुरत है कि – basics पर कुछ time देने के बाद basics से आगे बढ़े। और problems और projects पर काम करना शुरू करें।
क्योंकि जैसे-जैसे आप problem solve करेंगे या नए-नए projects बनाएंगे आपके doubts अपने आप clear होते जायेंगे।
Data Structure या Algorithm सीखे
अगर आप Python या programming language सीखने के लिए बहुत serious हैं और इसी में अपना career बनाना चाहते हैं तो यह बहुत जरुरी है कि – आपको Data Structure और Algorithm सीखे।
Algorithm और Data Structure के problem solve करें। इसके लिए कई online platform है जैसे – Leetcode .
अपना blog बनाये
आपको अपना एक blog बनाना है। जिसमें आप records रख सके। अपने Python से related कामो का और अपने अलग-अलग projects का records रखना चाहते हैं तो आप Python में जो भी सीखे उसे अपने blog पर डाल दे।
इससे आपको concepts और अच्छे से याद हो जायेंगे और इससे website बनाने के बारे में भी सीख पाएंगे। जो आगे आपकी मदद करेगा इस line में करियर बनाने में।
Github
आखरी tips के रूप में हम आपको यह बताना चाहेंगे कि – आपको Github का इस्तेमाल करना सीखना चाहिए।
अगर आप Python के Programmer या Developer के रूप में काम पाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि – Github का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
Python Language पर – हमारी अंतिम राय
दोस्तों ! आने वाले भविष्य में Python Language एक बहुत ही अच्छा programming language के रूप में उभरेगा। जिसकी demand आने वाले समय बहुत ज्यादा होगी। आजकल ज्यादातर सॉफ्टवेयर इंजीनियर python language का ही इस्तेमाल करते कोई app व् software बनाने के लिए।
आज हमने जाना कि – एक Python Language सीखने के क्या-क्या तरीके हैं ? और कैसे हम इसे सीख सकते हैं। Python Language सीखना इतना कठिन नहीं है बस हमें एक निश्चित तौर पर हमें लगन से मेहनत करनी होती है।
यदि हम किसी में भी अच्छा मन लगाकर कर काम करते हैं तो हमें सफलता जरुरी मिलती है। तो दोस्तों ! हम उम्मीद करते हैं कि – हमने आपको Python Programming Language के बारे महत्वपूर्ण जानकारी देने में सफल रहे होंगे।
और उम्मीद करते हैं कि – आपको Python सीखने में यह post काफी मददगार साबित होगी। और आप भी एक python expert बन पाएंगे। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। और उन्हें भी Python Language के बारे में बातये।
हमें आपकी सहयोग की जरुरत है, जिससे हम और भी अच्छी जानकारी आपको दे सके। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि – हमारे पाठक व् readers को पूरी जानकारी दे सकूं। अगर आपको हमारे इस लेख को लेकर कोई doubt है तो आप जरूर comment करें।
आपको हमारा यह लेख Python Programming Language क्या है ? और कैसे काम करता है ? कैसा लगा हमें comment करके बताये। हमारे इस post के प्रति आपकी प्रसन्नता व् उत्साह दिखाने के लिए कृपया इस लेख को जरूर social नेटवर्क जैसे – फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प आदि पर जरूर share करें।
मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है…..
आईये आप भी इस मुहीम पर हमारा साथ दे और देश को बदलने में अपना योगदान दे।
धन्यवाद !
यह पोस्ट बहुत लाभदयक है beginners के लिए इसमें Python भाषा क्या है अच्छे से समझाया है। अगर आप सब Python सीखना चाहते है हिंदी में और फ्री में तोह आप मेरी वेबसाइट देख सकते है यहा पर python के fundamentals सिख्याये जा रहे है । aa कल लोग Videos से सीखना पसंद करते है पर वीडियोस से सिखने में एक प्रॉब्लम यह है की आपको वीडियोस के हिसाब सेचलना पड़ता है पर ब्लॉग में ऐसा नहीं है आप यह पर अपनी स्पीड से सिख सकते है इसीलिए मुझे यह वेबसाइट पसंद है और साथ ही w3school english में सिखाता है और यह वेबसाइट हिंदी में मेरी वेबसाइट भी हिंदी में सिखाती है। धन्यवाद