अगर आप भी mobile से free blog कैसे बनाये ? के बारे में जानना चाहते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि आप blogging को लेकर काफी serious और passionate हो। तभी तो आप blogging के लिए पर्याप्त facility न होने के बावजूद भी mobile से blogging करने के लिए तैयार हैं और हो भी क्यों न, जब सपना इतना बड़ा देखा है तो उसे पूरा करना है। चाहे life में कितनी भी विपरीत परिस्थित क्यों न हो।
So friends ! बिना time गवाए चलिए जानते हैं कि mobile से free blogging कैसे करे और उससे पैसे कैसे कमाए ? But इस article में आगे बढ़ने से पहले मैं आप सभी से अपनी blogging journey के बारे में थोड़ा overview देना चाहूंगा, जो की आपको blogging करने के दौरान motivate रखेगी और हर दिन, हर वक्त, कुछ नया करने व् सीखने को प्रेरित करेगी। Especially शुरूआती bloggers के लिए, जो इस field में बिलकुल नए हैं और जिन्हें इसके बारे बिलकुल idea नहीं है।
वैसे तो मुझे बचपन से ही IT यानी Computer Science से related बहुत दिलचस्पी रही है। But पहले कभी मुझे इसके बारे में बिलकुल idea नहीं था। हाँ ! यह जरूर था कि – मैं अपने शुरूआती school के दिनों में इसकी defination पढ़ता और paper में लिख आता था।
लेकिन blogging के बारे मुझे तब पता चला, जब मैं आठवीं कक्षा में अध्धयनरत था और वहीँ से मैंने blogging field में कदम रखा। तब से लेकर आज तक मैं blogging को continue रखा और पूरी मेहनत और लगन से high quality valuable content आप लोगों के साथ share करने की कोशिश करता हूँ।
But अगर मैं अपनी blogging journey के बारे में detail से बताने लगा तो यह article बहुत lengthy हो सकता है। इसलिए आपसे request है कि आप नीचे Read More के button में click करके हमारे blogging journey के बारे में detail से जान सकते हैं।
ऐसा मैं आप लोगों से इसलिए कह रहा हूँ ताकि आप भी हमारी उन mistakes को न करें, जो हमने की थी। इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और शायद हो सकता है कि आप उन mistakes को न कर blogging की दुनिया कम में ही एक successful blogger बन सकते हैं।
आईये अपने topic पर आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि free में blog कैसे बनाये ? वो भी एक mobile android smartphone से।
विषय - अनुक्रम
Mobile से free में blog कैसे बनाये ?
मोबाइल से blogging करने के लिए सबसे पहले आपको सही platform decide करना होगा। यानी की आप कौन-सा platform के जरिये blogging करेंगे। Mobile से Blog बनाना बहुत आसान है, बस आपको कुछ step को follow करना है, जो मैं आपको इस article में बताने जा रहा हूँ।
Mobile से blogging करना possible है ?
Life में हर वो चीज possible है, जो हम चाहते हैं। जी हाँ ! अगर आप पूरी मेहनत और effort के साथ-साथ hardwork और smartwork के साथ काम करते हैं तो mobile से भी blogging किया जा सकता है। इसके साथ-साथ आपको blogging को लेकर serious रहना है और patience भी रखना है।
क्योंकि यह एक दिन का काम नहीं, इसमें time लगता है, जो पूरी तरह से हमारे ऊपर depend करती है। और तब जाकर वह दिन आएगा, जब लोग कहेंगे कि उसकी जिंदगी तो रातो-रात बदल गयी। लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि – वह दिन लाने के लिए कितनी रातों का मेहनत का फल है।
Blog बनाने में कितने खर्च आते हैं ?
अगर बात करें खर्चे यानी की blogging में investment कितने लगते हैं तो मैं यहां आपको clear कर दूँ कि – यह सब आपके ऊपर depend करता है। अर्थात अगर आप एक रूपया भी खर्च नहीं करना चाहते हैं तो भी आप blogging कर सकते हैं और आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं।
लेकिन आपको free जैसे ही feature मिलेंगे न की paid की तरह। क्योंकि जहाँ पैसा लगा हुआ होता है, उसका result और ही कुछ होता है। But once again आप free में भी blogging कर पैसे कमा सकते हैं।
Mobile से blogging करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए ?
मोबाइल से blogging करने के लिए सिर्फ आपके पास smartphone के साथ-साथ अच्छा internet connection होना चाहिए।
Blogging करने के लिए कौन-सा platform सही है ?
वैसे तो blogging करने के लिए internet में बहुत से platform available हैं, जो कुछ free भी है और कुछ paid भी। लेकिन हम आपको केवल दो ही blogging platform के बारे में बताएँगे, जो बहुत popular है।
क्योंकि ज्यादा Indian Professional Bloggers इन्हीं दोनों platform में blogging कर रहें हैं। आपको जानकर हैरानी होगी आज internet में 40% content का योगदान हैं। इससे आप इन platform के popularity का अंदाजा लगा सकते हैं।
So एक शुरूआती/beginner के लिए wordpress और blogger एक अच्छा platform है। मैंने भी अपनी blogging की शुरुआत blogger से की थी और आज wordpress में कर रहा हूँ। ये दोनों platform best है, अपनी-अपनी जगह पर। क्योंकि ये सभी factor हमारे ऊपर depend करता है।
तो आईये अब इनके बारे में detail से step by step जानते हैं और कोशिश करते हैं कि कौन-सा platform सही है, आपके लिए। But choice आपकी है कि – आप किस platform काम करना पसंद करेंगे।
Blogger
- सबसे पहले आप किस भी browser (Chrome) को open कर और www.blogger.com visit करें। इसके बाद आपको वहां अपनी profile create करनी होगी। जिसके लिए sign up पर click करके profile create कर सकते हैं। अगर आपका पहले से ही profile है तो आप next step follow करें।
- आपको दूसरे step में Create New Blog पर click करें।
- इसके बाद आपको आपना blog का नाम डालना होगा और blog address (URL) भी।
- Title में आपना website का नाम Add करना है। जैसे की अगर मुझे Allhindime के नाम से website बनानी है तो मुझे title में यही डालना पड़ेगा।
- Address में आपना वेबसाइट का URL (Uniform Resource Locator) डालना है। जैसे – https://www.allhindime.net/
- इसके बाद आपको create new blog पर click करना है, जिसके बाद आपका blog/website create create हो जाएगी।
- यह सब कर लेने के बाद आपको कुछ setting करनी होगी, जो बहुत easy है। और इसके बाद आप content लिख लोगों के साथ share कर सकते हैं।
WordPress
- सबसे पहले www.wordpress.com visit करें या फिर wordpress apps download कीजिए। इसमें भी आपको blogger.com की तरह अपनी profile create करनी होगी और उसके बाद create new blog पर click करे। जिसके बाद आपको एक theme select की option मिलेगी। इसमे आप कोई भी अपनी choice के अनुसार एक theme/template select करें, जो आपको पसंद है।
- इसमें भी आपको blogger की तरह आपको वेबसाइट का कोई भी नाम देना है।
- अब आपको free plan select करना है। इसके बाद अपना Email Id के साथ-साथ user name (इसमें आप वेबसाइट का नाम भी डाल सकते हैं) और आखरी में strong password डालना है।
- ये सारी चीजे fill करने के बाद create my account पर click कर देना है, जिसके बाद आपके Email Address पर एक verification link मिलेगा और finally आपको उस link पर click जा कर verify कर लेना है।
- इसमें भी आपको blogger की तरह कुछ settings करनी होगी और जिसके बाद ही आप content लिख सकते हैं।
Free Blog बनाकर उसमे काम करना सही है या नहीं ?
Mobile से free blog बनाकर उसमे काम करना सही है, लेकिन continue free में ही काम करना सही नहीं है। इसलिए जब आप free blog से पैसे कमाना शुरू कर दें तो उसके बाद अपने blog को एक अच्छा attractive look देने के लिए थोड़ा investment जरूर कर दें।
जैसे की एक paid domain लेना। अर्थात अगर आप ध्यान देंगे कि आप चाहे free में blogger या फिर wordpress के साथ जायेंगे तो आपको अपने blog address यानी की URL में उसमे उसके extension (blogspot.com & wordpress.com) देखने को मिलेगा। जैसे की –
- Blogger में – www.procareinfo.blogspot.com
- WordPress में – www.procareinfo.wordpress.com
मेरी अंतिम राय – मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ?
जहां तक मैंने experience किया है कि – Blogging करने का तरीका कभी-भी एक जैसा नहीं रहता अर्थात पहले और आज की तारीख में blogging करने में धरती-आसमान का फर्क है। इसलिए हम आपको यह advise देंगे कि आप ऐसा topic पर blog बनाये, जिसमे आपका interest हो और उस पर competition भी कम हो।
यानी की ऐसी category का blog, जो exist ही न करता हो और करता भी हो तो उस पर ज्यादा competition भी न हो। एवं इसके साथ ही future में उसका demand कितनी है। क्योंकि अगर आप इन सभी चीजों को follow नहीं करते हैं तो आप कभी blogging field में successful नहीं हो पाएंगे।
क्योंकि इसमें आपको न केवल आपको hardwork करने की जरुरत है अपितु smartwork करने की सख्त जरुरत है। नहीं तो आप केवल आप जिंदगी भर काम ही करते रह जायेंगे, लेकिन success कभी-भी नहीं हो पाएंगे। साथ ही आप blogging को एक paasion की तरह लीजिये, न की एक काम की तरह एवं blogging के प्रति consistency बनाये रखे और हमेशा readers को valuable information ही provide कराये।
So finally ! उम्मीद करते हैं कि आपको यह article मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ? पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ सीखने व् जानने को मिला होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा comment करके हमें जरूर बताएं एवं आपकी क्या विचार हैं blogging को लेकर।