आज आज हम आपको ऐसे कुछ Online पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे, जिसके बारे में आप जानकर घर बैठे ऑनलाइन income करना सीख जायेंगे। जी हाँ ! आपने बिलकुल सही पढ़ा। आज के इस internet के दौर में हजारो-लाखो लोग ऑनलाइन इनकम करके अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहें हैं। और अपनी कामयाबी की हर मुकाम को छू रहें हैं।
तो ऐसे में मैंने सोचा क्यों न इस टॉपिक में article लिखा जाए। क्योंकि आज हमारे इंडिया में बेरोजगारी बहुत है। और job के बारे में सोचना भी बेवकूफी ही है। क्योंकि जब 100 % लोगो में से केवल 1-2 % लोगो को ही रोजगार के लिए जगह है तो उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं है। इसमें केवल हमारा time ही waste होता है।
मेरे life की एक बहुत बड़ी learning ये रही है कि – आज हर चीज कहीं न कहीं पैसे में आकर रुक जाती है। पैसा है तो सबकुछ है, और यह आप भी अच्छे तरीके से समझते हैं। अगर आपके लिए पैसे की कीमत नहीं होती तो आप बिलकुल पैसो को लेकर परेशान होना छोड़ देंगे। इसके चलते घर परिवार-रिश्तेदार, प्यार-मोहब्बत, इज्जत-सम्मान, शान-शौकत तथा ख़ुशी के साथ भी compromise करना पड़ जाता है।
इन सारी चीजों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि – पैसा वो भी आज के ज़माने में कितना मायने रखता है और तब जब हम लड़के हो। बाकी आप सब समझदार हैं। लड़को में लड़कियों के मुकाबले बहुत बड़ी responsibility होती है।
तो चलिए बिना देरी किये बिना जानते हैं…
#Blogging
अगर blogging की बात करू तो simple way में कहु तो यह एक प्रकार की website होती हैं। Internet में ऐसे बहुत से platform हैं, जो website बनाने की facility provide कराते हैं। जिसमे से wordpress एक बहुत ही famous platform है, जो ज्यादातर bloggers द्वारा use किया जाता है। क्योंकि इसमें setup करना बहुत आसान होता है।
साथ ही साथ हमें बिना coding के knowledge के बिना भी एक अच्छी वेबसाइट create कर सकते हैं। इसके साथ-साथ हमें किसी डोमेन registrar जैसे Godaddy, hostinger, bluehost इत्यादि या फिर आप अपनी पसंदीदा तथा भरोसेमंद डोमेन रजिस्ट्रार से domain, hosting, ssl certificate इत्यादि चीजे purchase कर सकतेहैं।
इसके साथ-साथ आप blogging से जुड़े और भी जानकारी के लिए youtube में पता कर सकते हैं, वहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। क्योंकि already यूट्यूब में blogging से जुड़ी step by step guide के साथ video content में available है। उसमे आपको समझने में भी आसानी होगी।
Note: एक बात ध्यान रखे अगर blogging में कामयाब होना चाहते हैं और निराशा हासिल नहीं करना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ हटकर नया करने की जरूरत है। समय के साथ जैसे हर चीजे बदल जाती हैं, ठीक उसी प्रकार blogging करने के तरीका भी बदल गया है।
पैसा तो बहुत है इसमें, लेकिन तब जब आप इसमें कुछ smart तरीके से काम करेंगे। नहीं तो बेशक ज्यादातर लोगों की तरह नाकामी ही हाथ लगेगी। और कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे। भीड़ की चाल चलने की जरुरत नहीं हैं। चीजों को अच्छे तरीके से समझिये और apply करिये तभी काम होगा।
क्योंकि वो जमाना गया जब कुछ भी लिख देने से search engine के top result में blog आ जाते थे। कम्पटीशन के चलते आज बहुत मेहनत और smart करने की जरुरत है। लेकिन उसके बावजूद भी 100% गैरंटी नहीं रहती सक्सेस होने की। यहाँ मेरा demotivate करने का मकसद नहीं है, बस आपको reality बता रहा हूँ।
#Youtube
इस time youtube का बहुत जलवा है। जिसने भी इस platform में काम किया है, वह आज successful है। जी हाँ ! ये सच्चाई है। इसने बहुत creators को कम समय में बहुत सारी चीजे दी हैं। जैसे – इज्जत, सम्मान और सोहरत सब कुछ।
इसके लिए आपको बस एक यूट्यूब channel बनाना होगा और अपने interest के हिसाब से काम करना होगा। इसमें भी आपको blogging की तरह ही कुछ दिनों में कम्पटीशन देखने को मिलने वाला है। But उसके बावजूद जिसे करना होता है, वो कर ही लेता है।
#Freelancing
अगर आपको किसी भी field में expert हैं या skills हैं तो आप freelancer का काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप offline या online भी काम कर सकते हैं। ऑनलाइन जैसे Fiverr, Upwork तथा कुछ ऐसी sites और भी हैं, जहां आपको अपने interest based काम मिल जायेगा। इसके साथ-साथ मोबाइल एप्लीकेशन भी हैं जैसे – Naukri, Indeed, Apna इत्यादि।
अगर आप international level में freelancing का काम करते हैं तो इसमें आपको बहुत profit होगा। क्योंकि अगर आप इंडिया में रहकर foreign country के लिए काम करते हैं तो उसके पैसे बहुत मिलते हैं as a compare अगर आप अपने country के लोगों के लिए काम करते हैं। इसमें आपके काम की value खुद की country के मुकाबले दूसरे country में ज्यादा है।
#Online Tution
अगर आपको किसी भी field में expert हैं, चाहे वह किसी academic subject, sport activity, designing आदि हो तो ऐसे में आप बच्चो को tution देना start कर सकते हैं। आप offline या online दोनों medium में बच्चों को पढ़ा सकते हैं। यह भी आपके लिए अच्छा part time business ideas साबित है।
#Affiliate Marketing
Affiliate marketing एक ऐसी online marketing होती है, जिसमे हम digital platform के जरिये किसी company या third party ( जैसे – Amazon) के product को promote करते हैं और as a medium बनकर उस प्रोडक्ट को sell करवाते हैं, जिसके लिए हमें उस प्रोडक्ट का कुछ % as a commission के रूप में पैसे मिलते हैं। हर product का एफिलिएट कमीशन अलग-अलग होता है।
दूसरे शब्दों में – Affiliate marketing, यह एक ऐसी ऑनलाइन मार्केटिंग होती है, जिसमे हमें digital platform जैसे सोशल मीडिया, यूट्यूब, ब्लॉग, वेबसाइट, sponsorship, advertisement इत्यादि के ज़रिये किसी company या third party जैसे – Amazon के product को referral link के माध्यम से प्रमोट करते है।
जिससे हमारे द्वारा promote किये गए लिंक से यदि कोई भी व्यक्ति product ख़रीदता है तो उस प्रोडक्ट से हुई earning का कुछ प्रतिशत हमें commission के रूप में प्राप्त होता है। इसे ही हम Affiliate Marketing कहते है।
आखिर में –
उम्मीद करते हैं कि आपको यह article पढ़कर जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ सीखने और जानने को मिला होगा। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा comment करके अपनी राय जरूर दे। ताकि हम और ज्यादा से ज्यादा अपने लेखन शैली को सुधार सके। तथा आपको और भी ज्यादा valuable और life changing आर्टिकल provide कराते रहें।
इसके साथ-साथ मैं यहाँ आपको एक चीज advance में बता देना चाहता हूँ कि – दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं जिसमे मेहनत, लगन और काम को लेकर ईमानदार, तथा जूनून के बिना इंसान life में कुछ बड़ा हासिल कर पाए। हर बड़ी चीज के पीछे बहुत मेहनत होती है और उसके साथ निराशा तथा डिप्रेशन जैसी चीजों का होना common हैं।
ये सारी चीजों से जो face करके, जो हर दिन कुछ न कुछ नया सीखता रहेगा और consistency बनाकर चलेगा तो बेशक वह एक न एक दिन वह सफल जरूर हो जायेगा। चाहे वो दुनिया का कोई भी field क्यों न हो, मेहनत और लगन तथा जिद के आगे सारी चीजे फीकी पड़ जाती हैं।
धन्यवाद !!