Passport क्या है और घर बैठे online आवेदन करें ? पूरी जानकारी

पासपोर्ट क्या है, पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं, पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर है, What Is Passport In Hindi, पासपोर्ट का क्या काम होता है, पासपोर्ट के लिए क्या दस्तावेज अनिवार्य है 2021, ई-पासपोर्ट होते क्या हैं, ऑनलाइन फॉर्म जमा करके पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें, पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है, पासपोर्ट बनवाने की फीस कितनी है,

आज का यह लेख – पासपोर्ट क्या है और घर बैठे passport के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? especially उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, जो विदेश (foreign) जाने की सोच रहें हैं। जी हाँ ! आपने बिलकुल सही पढ़ा।

क्योंकि अक्सर जब कोई व्यक्ति अपने देश से कहीं बाहर जाना चाहता है तो ऐसे में उसे पासपोर्ट का नाम सुनने व् जानने को जरूर मिलता है। ऐसे में उसके मन में बहुत सारे सवाल आने लगते हैं पासपोर्ट को लेकर और उसी सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं।

आज हम आपको पासपोर्ट से जुड़ी सभी जानकारी बताने वाले हैं, जो आपकी विदेशी यात्रा के दौरान काफी help करेगी। तो चलिए शुरू करते हैं और passport से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे जानने की कोशिश करते हैं –

पासपोर्ट क्या होता है ? (What Is Passport In Hindi)

Passport एक कानूनी दस्तावेज (Legal Document) होता है, जो उस व्यक्ति की पूरी जानकारी जैसे की नाम, माता-पिता का नाम, लिंग (Sex), जन्म स्थान, व्यवसाय, राष्ट्रीयता और साथ ही पासपोर्ट को जारी करने वाला प्राधिकरण, जारी करने की दिनांक और स्थान, country code और वैधता भी दी होती है, जो विदेश यात्रा में आपकी पहचान के काम आता है। पासपोर्ट के बिना आप विदेश नहीं जा सकते है।

पासपोर्ट का इस्तेमाल अपने देश के अलावा अन्य दूसरे देश में यात्रा करने के लिए किया जाता है। अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप विदेश जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। जब कोई व्यक्ति passport के लिए Apply करता है तो उस देश की सरकार उस व्यक्ति के बारे में सारी जाँच करने के बाद ही पासपोर्ट देती है।

इससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि – पासपोर्ट का कितना important role है। अगर कोई व्यक्ति कानूनी रूप से सही नही है तो उसका पासपोर्ट एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है।

पासपोर्ट का क्या काम होता है ?

अगर आप किसी एक देश से दूसरे देश जा रहे हैं तो अन्य दस्तावेजों के साथ-साथ पासपोर्ट भी साथ में ले जाना अनिवार्य होता है। पासपोर्ट दूसरे देश में किसी भी व्यक्ति के लिए एक तरह से पहचान पत्र का काम करता है। विदेश जाने से पहले व्यक्ति को पासपोर्ट के लिए apply करना पड़ता है।

क्योंकि पासपोर्ट से व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता का पता चलता है। पासपोर्ट में व्यक्ति की फोटो, नागरिकता, नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जन्म तारीख जैसी जानकारी होती है।

पासपोर्ट क्यों बनाया जाता है ?

पासपोर्ट किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है, जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है।

पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं। आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं।

पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं ?

आपको बता दें, पासपोर्ट 5 प्रकार के होते हैं – साधारण पासपोर्ट, आधिकारिक पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, अस्थायी पासपोर्ट और फैमिली पासपोर्ट।

साधारण पासपोर्ट

इस पासपोर्ट को tourist पासपोर्ट भी कहते हैं। यह पासपोर्ट उन नागरिकों को दिया जाता है, जो विदेश घूमने के लिए जा रहे हैं।

आधिकारिक पासपोर्ट

इस पासपोर्ट को service passport भी कहा जाता है। इस पासपोर्ट को उसे दिया जाता है, जो किसी देश का सरकारी कर्मचारी है। इस पासपोर्ट का उपयोग तब किया जाता है, जब व्यक्ति सरकारी कामकाज से विदेश यात्रा करने जा रहा हो।

राजनयिक पासपोर्ट

यह पासपोर्ट कार्य संबंधी विदेश यात्रा के लिए वाणिज्य दूतावासों या राजनयिकों को दिया जाता है।

अस्थाई पासपोर्ट

इस पासपोर्ट को आपातकाल के दौरान इस्तेमाल किया जाता है, जैसे अगर किसी व्यक्ति ने अपना पासपोर्ट खो दिया होता है, तब अस्थाई पासपोर्ट बनवाया जाता है। यह पासपोर्ट tourist के अपने देश लौटने तक valid यानी की मान्य रहता है।

फैमिली पासपोर्ट

यह पासपोर्ट परिवार के लिए बनवाया जाता है। इसमें परिवार के हर सदस्य को पासपोर्ट न देकर एक family पासपोर्ट बनवाया जाता है।

वीजा और पासपोर्ट में क्या अंतर है ?

आईये अब वीसा और पासपोर्ट के बीच अंतर के बारे में जान लेते हैं। क्योंकि जहां तक हमें लगता है कि ज्यादातर लोग इन दोनों के नाम तो सुन रखा होता है, लेकिन Visa और Paasport के बीच main difference को नहीं जानते।

  1. पासपोर्ट एक कानूनी दस्तावेज है, जो किसी भी देश द्वारा उसके नागरिक को विदेशों में यात्रा करने के लिए और उस व्यक्ति के पहचान पत्र (ID Proof) के रूप में दिया जाता है। जबकि वीजा एक तरह की अस्थाई आधिकारिक अनुमति है, जो किसी व्यक्ति को अपने देश के अलावा अन्य देश में घूमने, रहने या काम करने के लिए लेनी होती है।
  2. पासपोर्ट एक छोटी डायरी जैसा दस्तावेज़ है। जबकि वीजा एक अधिकारिक मोहर है।
  3. व्यक्ति के पास जिस देश की नागरिकता है, उसी देश की सरकार पासपोर्ट ज़ारी करती है। जबकि वीसा में व्यक्ति जिस देश में जाना चाहता है, केवल वही देश से वीजा ज़ारी करती है।
  4. पासपोर्ट जारी करने का मकसद विदेश में यात्रा करते समय और अपने देश लौटते समय समय पहचान करना होता है। वहीं वीजा जारी करने का मकसद विदेश में प्रवेश करना और वहां अधिकारिक रूप से अस्थाई तौर पर रहना होता है।
  5. वीजा को दूतावास Embassy के द्वारा जारी किया जाता है, जबकि पासपोर्ट को विशिष्ठ सरकारी विभाग (Specific Government Department) के द्वारा जारी किया जाता है।

पासपोर्ट के लिए क्या दस्तावेज अनिवार्य है 2021 ?

आइए अब जानते हैं कि – पासपोर्ट के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents) कौन-कौन से हैं ? जी हाँ ! अगर आप विदेश जाने का plan कर रहे हैं तो पासपोर्ट (Passport) एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य डॉक्यूमेंट है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए Ministry Of External Affair (MEA) ने देश भर में पासपोर्ट सेवा क्रेंद खोल रखे हैं, जहां जाकर आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं। लेकिन पासपोर्ट बनवाने से पहले हमें यह जानना जरुरी है कि – पासपोर्ट के लिए आवेदन करने से पहले किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, जो नीचे बताई गयी है।

  • किसी भी सरकारी बैंक बैंक खाते की फोटो पासबुक
  • एक मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • रेंट एग्रीमेंट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
  • गैस कनेक्शन का सबूत
  • गॉर्डियन का पासपोर्ट 
  • लेटरहेड (प्रमाण पत्र)
  • इनकम टैक्स असेसमेंट ऑडर  
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

ई-पासपोर्ट होते क्या हैं ?

इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट या ई-पासपोर्ट पारपंरिक पासपोर्ट के जैसे ही होते हैं, जिनमें एक electronic micro-processor चिप लगा होती है। यह चिप पासपोर्ट के कवर या इसके पन्नों पर लगाई जाती है। फ़िलहाल जो पासपोर्ट नागरिकों को दिए जाते हैं, वे personalised होते हैं और उन्हें बुकलेट्स पर print किया जाता है।

इस चिप के ज़रिए पासपोर्ट को अधिक डिज़िटल सिक्योरिटी फ़ीचर्स मिलते हैं। इस चिप में पासपोर्ट धारक के बायोमीट्रिक्स भी शामिल होते हैं। साथ ही यह चिप पासपोर्ट की वैधता को भी साबित करने में मददगार होती है। इस चिप में दर्ज सूचनाओं को बदला नहीं जा सकता है, इस तरह से ई-पासपोर्ट्स में फ़र्जीवाड़ा करना मुश्किल है।

बार-बार अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल करने वालों के लिए भी यह फ़ायदेमंद है, साथ ही इमिग्रेशन अधिकारियों को भी ई-पासपोर्ट्स से यात्रियों के बारे में अधिक ठोस और प्रमाणित सूचना मिलती है। अगर सिक्योरटी के पहलू से देखें तो ई-पासपोर्ट में यूजर की digital identity verify होती है।

फिजिकल पासपोर्ट में डेटा को स्कैन करके रखना और इस स्कैन्ड डेटा को रिट्रीव करना कितना मुश्किल काम होता है। ई-पासपोर्ट में आपके बायोमीट्रिक से जानकारियाँ वेरिफाई हो जाती हैं।

ऑनलाइन फॉर्म जमा करके पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें ?

आज की बढ़ती आधुनिकता के इस दौर में हर दिन नयी-नयी तकनीकों का विस्तार हो रहा है। दफ्तरों की लंबी लाइनों से निकल कर अब सभी काम internet के माध्यम से होने लगे हैं।

इंटरनेट के जरिए अब घर बैठे ही आधार कार्ड से लेकर पैन कार्ड तक के लिए apply किया जा सकता है। यही सुविधा पासपोर्ट के लिए भी उपलब्ध है, तो चलिए ऐसे में अब हम जानते हैं कि – online form जमा करके paasport के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट या पासपोर्ट रीइश्यू लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें।
  • पासपोर्ट के नए या फिर से जारी करने के लिए फॉर्म जमा करने के बाद, पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए “पे एंड शेड्यूल अप्‍वाइंटमेंट” लिंक पर क्लिक करें।
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) स्थान खोजें और अपना पीएसके चुनें।
  • अप्‍वाइंटमेंट बुक करने के बाद, आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड या एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से ऑनलाइन पे कर सकते हैं।
  • यूजर आवेदन रसीद का प्रिंट जरूर लें। 
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) पर जाएं जहां appointment बुक किया गया है, वहां documents के साथ दूसरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं, जिसमे जन्म तिथि का प्रमाण, एक तस्वीर के साथ पहचान प्रमाण, निवास का प्रमाण और राष्ट्रीयता का प्रमाण उसको भरें।
  • जिसके बाद आपकी वेरिफिकेशन की जाएगी और 10 से 15 दिन में आपका पासपोर्ट घर पर स्‍पीड पोस्‍ट के जरिये आ जाएगा।

पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है ?

जब आपकी identity proof और address proof जैसे तमाम documents verify हो जायेंगे तब आपको आवेदन करने के अगले 3 दिनों में appointment मिल जाएगा। अगर आपकी पूरी प्रक्रिया सही ढंग से clear हो जाती है तो आपको 7 दिन बाद पासपोर्ट मिल जायेगा।

कुल मिलाकर सिर्फ 10 दिनों में आपका पासपोर्ट आपके पास आ सकता है। Identity & Address Proof की जगह आपका काम सिर्फ आधार कार्ड से भी हो सकता है।

पासपोर्ट बनवाने की फीस कितनी है ?

वैसे तो पासपोर्ट बनाने के लिए सरकार ने 1,500 से 2,000 रूपये तक का शुल्क निर्धारित किया है। लेकिन यदि आपको तत्काल पासपोर्ट बनवाना है तो आपको इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

16 वर्ष या इससे अधिक उम्र के आवेदक को उसका आवेदन जमा करने के दौरान मौजूद होना आवश्यक है।

पासपोर्ट को हिंदी में क्या कहते हैं ?

वैसे तो आधिकारिक रूप से पासपोर्ट का हिंदी नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाता, लेकिन फिर भी पासपोर्ट को हिंदी में ‘पारपत्र‘ कहा जाता है।

हमारी अंतिम राय –

उम्मीद करते हैं कि आपको यह Passport क्या है और घर बैठे online आवेदन करें ? लेख जरूर पसंद आयी होगी। आपको यह लेख कैसा लगा comment करके जरूर बताये तथा अपने friends के साथ जरूर share करें।

अगर फिर भी आपको इस What Is Passport In Hindi लेख को लेकर कोई doubts है तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं। और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू रहने के लिए आप Allhindime Telegram को join कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here