जानिए Portfolio Management क्या है और कैसे करे ?

portfolio management क्या है और portfolio management कैसे करे तथा पोर्टफोलियो मैनेजमेंट क्यों ज़रूरी है

Portfolio Management In Hindi: यदि आप भी स्टॉक मार्केट, जिसे हम शेयर मार्केट (बाज़ार) के नाम से भी जानते है या stock market से सम्बंधित जानकारी रखते है तो आपने भी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के बारे में ज़रूर जानते होंगे या फिर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या निवेश करना चाहते हैं तो यह post आपके लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होने वाला है, इसलिए इस post को पूरा ज़रूर पढ़ें।

जी हाँ ! यदि आप भी स्टॉक मार्केट में investment करना चाहते है तो आपको भी portfolio management करना ज़रूर आना चाहिए। तभी आप स्टॉक मार्केट से पैसे कमा सकते हैं, अन्यथा स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना कठिन हो जाता है।

यदि आप भी stock market से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना बहुत ज़रूरी है। यदि आप अपना डीमैट अकाउंट open करना चाहते है तो आप यहाँ register करें।

ज़्यादातर beginners को यही समझ नहीं होती कि आख़िरकार शेयर मार्केट होता क्या है ? तो हम इसकी जानकारी के लिए बता दें कि शेयर बाज़ार, एक ऐसा market होता है जहाँ stock market में listed कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेंचें जाते हैं।

जहाँ आपको शेयर ख़रीदने के लिए किसी Trusted Stock Broker के पास आपका demat account होना ज़रूरी है। बिना stock ब्रोकर के आप स्टॉक मार्केट में पैसे नहीं लगा सकते।

जब आपका डीमैट अकाउंट open हो जाता है तब आपको यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि – portfolio management क्या है ? और यह क्यों ज़रूरी है ?

Portfolio Management क्या है ?

अपने पैसे को एक systematic तरीके से जोख़िम को कम करते हुए ऐसी जगहों में निवेश करना, जहां भविष्य में आपको अपने पैसों से अच्छा खासा return मिले। अर्थात इससे आपके द्वारा निवेश किये हुए पैसों का जोख़िम कम हो जाता है और इससे अच्छा return मिलने के chances ज़्यादा बढ़ जाते है, इसे ही हम Portfolio Management कहते हैं।

दूसरे शब्दों में – “अपने पैसे को diversify कर देना अर्थात अपने पैसे को थोड़ा-थोड़ा करके ऐसी कई जगहों में निवेश कर देना ताकि आपके पैसों का risk भी कम हो सके और आपको अच्छा खासा return भी मिल सके।यानि कि यदि आपके किसी भी sector में लगे हुए पैसे डूब भी जाते है तो आप पर इसका किसी भी प्रकार से असर न पड़े। क्योंकि आप दूसरी चीज़ों में लगे पैसों से profit कमा लेते हो। इसे हम पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के रूप में जानते है”।

Portfolio Management कैसे करें ?

एक investor के लिए सबसे ज़रूरी बात यह होती है कि – वह अपना पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कैसे करें ?पोर्टफोलियो manage करना इतना आसान भी नहीं होता।

इसके लिए बहुत research और मेहनत की ज़रूरत होती है, लेकिन यदि आप थोड़ी बहुत भी स्टॉक मार्केट में रिसर्च करना सीख जाते है। तो आप भी अपना portfolio manage करना सीख जाते हो।

वैसे तो आप अपने पोर्टफोलियो को दो तरीकों से manage कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो आप अपना पोर्टफोलियो ख़ुद से भी manage कर सकते है। या फ़िर किसी Research Advisor द्वारा।

यदि आप अपना portfolio ख़ुद से manage करते हो तो बहुत अच्छी बात है। यदि आप अपना पोर्टफोलियो किसी Advisor के द्वारा manage करवाते हैं तो आपको इसके लिए कुछ charges भी देने पड़ते हैं। जो कि advisor recommend करेगा।

यदि आप यहाँ से free डीमैट account open करते हो तो आपको freestockadvisory मिलेगी।

ख़ुद से Portfolio Management करने के तरीक़े

  • Well research करके stock selection करे।
  • अपने आसपास branded कंपनियों में ही निवेश करे। याद रखें उन stocks में निवेश करे, जिनमें volume ज़्यादा हो।
  • Long Term Investment सोचें और अपने portfolio को diversified करे कम से कम 20 stock को अपने portfolio में शामिल करें।
  • कुछ पैसा Stocks, SIP, Lumpsum, Mutual Fund, Sovereign Gold Bond, FD, PPF, Jewellery, Land Property में investment करें।

कुल मिला के आपको अपने पैसे को manage कैसे करें आना चाहिए कि – आपको कितना पैसा कब और कहाँ ख़र्च कर सकें अर्थात आप अपने पैसे को पूरी तरह से Investment के रूप में बिखरा दें।

यानि अलग़-अलग़ जगहों में invest कर दे और एक दिन आपका यही पोर्टफोलियो बहुत ज़्यादा बड़ा होगा, जिससे आप अच्छा return कमा पाएँगे।

आख़िर में –

तो आशा है कि – आप भी अपना पोर्टफोलियो manage करना सीख गए होंगे और आप भी ख़ुद से अपना पोर्टफोलियो मैनेज कर पायेंगे।

यदि आप stock market के बारे में नयी-नयी जानकारी सीखना चाहते हैं तो आप हमारे telegram channel Allhindime को ज्वाइन करें। जिससे आपको नयी-नयी जानकारी मिलती रहेगी।

अगर आपको यह Portfolio Management क्या है और Portfolio Management कैसे करें ? लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने friends के साथ जरूर साझा करें। ताकि उन्हें भी stock market में अपना पोर्टफोलियो मैनेजमेंट करना आ सके वो भी अपनी मातृभाषा हिंदी में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here