क्या आपने SBI Secured Credit Card के बारे में सुना है, क्या आप जानते है Credit Card क्या होता है ? यदि नहीं तो आज आप SBI Secure Credit Card से जुड़ी पूरी जानकारी Detail में जानने वाले हैं। जब बात आती है – क्रेडिट कार्ड की तब हमारे जानकारी में SBI Secured Credit Card का नाम जरूर आता है।
तब ऐसे में SBI Credit Card के बारे में जानने की जिज्ञासा और बढ़ जाती है। क्योंकि SBI देश का सरकारी बैंक होने के साथ-साथ देश का सबसे बड़ा अग्रणी बैंक है। क्योंकि इसकी Branch और ATM शाखायें सभी बैंकों से ज़्यादा हैं।
वैसे SBI कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी करता है, जो कि सभी अलग़-अलग़ उद्देश्य से बनाये जाते है।
विषय - अनुक्रम
SBI Secured Credit Card क्या है ?
SBI Secured Credit Card जैसा की नाम से ही पता चलता है Secured Credit Card यानि कि – FD Based Credit Card अर्थात SBI Secured Credit Card लेने के लिए हमें As A Security के तौर पर अपनी FD को जमा रखना होता है। और जब तक हम इस credit कार्ड का उपयोग करते है, तब तक हम इस FD को नहीं तोड़ सकते अर्थात Hold रहती है।
क्योंकि SBI Secured Credit Card या Loan हमें तभी मिलता है, जब हम किसी Asset को As a Security के तौर पर बैंक के पास जमा करते है। अन्यथा बिना Security (गारंटर) के हमें कोई भी Bank Credit Card Provide नहीं कराता।
ऐसा इसलिए कि – मान लीजिये कोई व्यक्ति जो SBI Secured Credit Card का use तो करता है, लेकिन Credit Card से लिए गए Loan को वापस नहीं कर पाता। तो फिर बैंक आपके द्वारा जमा किये हुए FD को तोड़कर आपके क्रेडिट कार्ड से लिए गए loan की Recovery कर सकें।
SBI Secured Credit Card के लिए कैसे Apply करें ?
SBI Secured Credit Card apply करने के लिए आपका SBI City Branch का Office में account होना जरुरी है। आप वहां credit card का कार्यभार देखने वाले कर्मचारी से FD Base पर simply save क्रेडिट कार्ड के लिए apply कर सकते हैं।
जब bank कर्मचारी द्वारा आपकी KYC कराकर credit card के लिए apply कर दिया जाता है तो एक सप्ताह के अंदर ही आपके द्वारा दिए गए mobile number पर एक confirmation call आती है, जिसमे आपके द्वारा provide कराये गए information address से संबंधित जानकारी confirm की जाती है।
तत्पश्चात आपका credit card आपके address पर भेज दिया जाता है। तथा कुछ ही दिनों के भीतर आपका क्रेडिट कार्ड आपके द्वारा दिए गए address पर receive (प्राप्त) हो जाता है।
SBI Secured Credit Card कैसे use करें ?
जब आपका credit card आप तक पहुँच जाता है, तब बात आती है कि credit card कैसे use करें ? तो क्रेडिट कार्ड use करने के लिए आपको कुछ steps follow करने की जरुरत है।
- सर्वप्रथम अपने credit card को activate करें और pin number generate करें।
- क्रेडिट कार्ड से cash आप तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं। पहला direct ATM Machine में credit card swipe करके और दूसरा आपको पहले अपने credit card से bank में पैसे transfer करने होते हैं।
Credit Card से अपने Bank Account में पैसे कैसे transfer करें ?
क्रेडिट कार्ड से पैसे अपने bank में transfer करने के लिए सबसे पहले हमें अपने Paytm Account में जाकर Paytm Wallet में Add Money पर click करके credit card option select करके उसमे credit card number, expiry date और तीन अंकों का csv number fill करके अपने Paytm Wallet में Fund Add करने होते हैं।
जब आपके Paytm Wallet में Fund Add हो जाते हैं, तब आप इस Fund को अपने bank account में transfer कर सकते हैं। अब इन transfer किये हुए पैसों को ATM Card या UPI द्वारा निकाल और दूसरे account में भी transfer कर सकते हैं।
Credit Card का loan कैसे return करें ?
SBI Credit Card द्वारा लिए गए loan को आपको 45 दिनों के अंदर return करना होता है। यदि आप लिए गए loan को 45 दिनों के अंदर जमा कर देते हैं तो आपके द्वारा लिए गए loan पर कोई interest नहीं लगता। किन्तु यदि आप 45 दिनों बाद late जमा करते हैं तो इसके लिए आपको interest charge देना पड़ता है, वो भी लगभग 3 % से ऊपर।
साथ ही EMI (Every Month Installment) Dues Miss होने पर आपकी Cibil भी ख़राब होती है, जो की आपके loan प्राप्त करने की opportunity को ख़त्म कर देता है। अर्थात आपको भविष्य में कभी-भी किसी भी Bank/NBFC द्वारा loan provide नहीं कराया जायेगा।
SBI Simply Save Credit Card की Annual Subscription Fees 499 रूपए प्रति वर्ष होती है, जो बहुत ही कम है।
Loan की EMI Miss होने से कैसे बचे ?
लोन की EMI Miss होने से बचने के लिए यदि आप लिए गए loan को एक साथ pay नहीं कर सकते तो आप पूरे loan को EMI में convert करके कई महीनो में थोड़ा-थोड़ा करके आसान किस्तों में pay कर सकते हैं और लगातार अपने credit card limit को बनाये रख सकते हैं।
अंतिम राय –
SBI Secured Credit Card का होना आपके लिए एक बहुत ही अच्छी facility है। यह हमें उधार (कर्ज) देने की सुविधा provide कराता है, जिससे हमें दूसरों के सामने मायूस नहीं होना पड़ता और हमारी छवि भी ख़राब नहीं होती और हमारा काम भी समय पर हो जाता है। क्योंकि हमें समय पर उधार मिल जाता है, वो भी बिना किसी नाराजगी के।