अगर आप भी Best Email Marketing Tools के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं और हमें पूरा उम्मीद है कि यह article को पूरा पढ़ने के बाद आप भी – Top 10 Best Email Marketing Tools/Platforms In Hindi में जान जायेंगे कि बेस्ट ईमेल मार्केटिंग टूल्स कौन-सा है।
वैसे तो आप में ज्यादातर लोगों को email marketing के बारे में पता है, तभी तो आप भी इसका use करके अपने business को grow करना चाहते हैं। लेकिन internet में बहुत सारे email marketing tools होने के कारण आप यह decide नहीं कर पा रहें कि कौन-सा tool/platform का use करें और कौन-सा नहीं।
Email Marketing का potential दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसकी popularity और importance का अंदाजा आप इस प्रकार से लगा सकते हैं कि – आज दुनिया भर के brands/companies ईमेल मार्केटिंग का use करती है। ताकि वह अपने customers को अच्छी से अच्छी services एवं अच्छा trust build कर सके।
तो चलिए शुरू करते हैं कि और जानते हैं Email Marketing Tools के बारे में। लेकिन उसके बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि ईमेल मार्केटिंग क्या है और कैसे काम करता है तथा आज की बढ़ती इस technology में इसका क्या importance है।
विषय - अनुक्रम
ईमेल मार्केटिंग क्या है ? (What Is Email Marketing In Hindi)
Email marketing एक ऐसी online marketing होती है, जिसके जरिये हAम bulk emails को एक बड़े पैमाने पर कई लोगों को एक साथ भेज सकते हैं। जिसमे हम अपनी services, sales व् product को promote करते हैं।
इसके साथ-साथ हम इसे अपना खुद का as a traffic source के रूप में बना सकते हैं। इसे हम एक business के तौर पर use कर सकते हैं। आज ज्यादातर tools paid में available है, लेकिन कुछ free में भी है।
Email Marketing कैसे काम करता है ?
अगर आप creator या फिर consumer यानी की किसी भी प्रकार से internet इस्तेमाल कर रहें हैं तो ऐसे में भी आपका भी कोई न कोई एक या फिर उससे ज्यादा emails जरूर होंगे। चाहे वह Google, Outlook, Yahoomail, Hotmail, Rediffmail आदि किसी भी platform में हो।
तो ऐसे में अगर आप भी कभी अपना email-box open करते हैं तो आपने कभी न कभी यह observe जरूर किया होगा कि – आखिरकार इतने सारे emails automatic आपके inbox, promotion, starred, spam आदि section में क्यों और कैसे आ जाते हैं ? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि – यह एक प्रकार से ईमेल मार्केटिंग ही होती है।
जिसमे दुनिया के बड़े-बड़े brands, businessman, companies, entrepreneur, marketers, bloggers, youtubers आदि अपने अलग-अलग उद्देश्य (motive) के लिए email marketing का use करते हैं।
क्योंकि ये सब अच्छी तरह से जानते हैं कि ईमेल ही एक ऐसा platform है, जहां लोग रोजाना अपना ईमेल open करते है और वो easy way में एक बड़े पैमाने में online लोगो तक अपनी अपनी services, sales, products को पहुंचा सकते हैं।
क्योंकि आज हर व्यक्ति internet का इस्तेमाल बड़े पैमाने में करता है, जिसके चलते users को emails आते रहते हैं और इसी कारण users को अपना ईमेल daily checkout करना पड़ता है।
Email Marketing क्यों जरुरी है ?
- Connect With Readers On A More Personal Level
- Build A Reliable Stream Of Quality Traffic To Your Site
- Target The Right Audience For Every Messages
- Promote Content At The Right Time
- Maintain Brand Awareness When Your Your Audience Is Ready To Make A Purchase
- Automate Certain Interations
Email Marketing कैसे करें ?
आईये अब बात आती है कि email marketing कैसे करे ? तो हम आपको बता दें कि ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले आपको सही email marketing tools & platforms को चुनना पड़ेगा, जो हम आगे इस article में जानेंगे।
क्योंकि बिना सही tools (platforms) choose किये बिना हम manually रूप से एक साथ बहुत सारे लोगों को right way में emails नहीं send नहीं कर सकते। इसके लिए हमें smart तरीके से ईमेल मार्केटिंग करनी पड़ती है, नहीं तो हमारा ईमेल user के inbox में न जाकर spam section में जा सकता है।
इसके साथ-साथ हमें कुछ ईमेल सेंड करने के rules & regulation को भी follow करना पड़ता है। और इसके बाद हमें लोगों के emails चाहिए होते हैं, जो हम कहीं से data buy करके ले सकते हैं या फिर अपनी खुद की website बनाकर ले सकते है। हमारी राय में वेबसाइट से ली जाने वाली emails trusted होते हैं as compare कहीं से data buy करने के मुकाबले में।
अब आपके पास अच्छा email marketing tools के साथ-साथ लोगों के emails भी है। अब आपको केवल ईमेल मार्केटिंग strategy को follow करना है। बिना इसे follow किये बिना आप एक successful ईमेल मार्केटिंग नहीं कर सकते।
इसके लिए आपको user को valuable content provide कराना होगा और साथ ही एक अच्छा खासा trust भी build करना पड़ेगा। हाँ ! एक चीज है कि – आपको user के साथ bond बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है।
लेकिन एक बार अगर आप इसमें कामयाब हो जाते हैं तो आप life time अपनी services, sales, products आदि लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और लोग उसमे trust भी करेंगे। तो आईये अब best email marketing tools के बारे में detail से जानते हैं।
Top 10 Best Email Marketing Tools In Hindi
वैसे तो आज इंटरनेट में ऐसे बहुत से tools हैं, जो email marketing करने की सुविधा provide कराता है। लेकिन एक beginners के लिए यह decide करना बहुत कठिन होता है कि – कौन-सा platform (tools) चुने और कौन-सा नहीं।
तो ऐसे में अगर आप भी Important Tools For Email Marketing के बारे में जानना चाहते हैं तो end तक हमारे साथ बने रहिये।
- ActiveCampaign
- ConvertKit
- GetResponse
- AWeber
- Constant Contact
- Drip
- MailChimp
- MailerLite
- Sendinblue
- Keap
- SendGrid
आप इनमे से किसी भी tools का use कर सकते हैं, ये सभी reliable हैं। आईये अब इनके बारे में detail से जानते हैं।
ActiveCampaign
यह एक one of the best all rounder ईमेल मार्केटिंग टूल है। क्योंकि यह सभी प्रकार के users के लिए design किया गया है। चाहे वह कोई bloggers, agencies, eCommerce brands, SaaS companies और higher education organizations ही क्यों न हो।
ActiveCampaign का pricing plan ग्राहकों की संख्या अर्थात no. of subscriber के आधार पर monthly या yearly charge किये जाते हैं।
- Email list segmentation
- Pre-configured visual email templates
- Subscription form builder
- Email marketing automation
- Hyper-personalized emails through dynamic content
- Integrations with third-party apps
- Custom audience retargeting
- Built-in analytics and split testing tools
- SMS features
ConvertKit
यह भी एक अच्छा email marketing tools में से एक है, especially content creators के लिए। ActiveCampaign की तरह, ConvertKit का भी बहुत use किया जाता है। Data निर्माण प्रक्रिया को अनुसरण करने में आसान चरणों में विभाजित किया गया है, जिसमें टूल आपके लिए अधिकांश कार्य करता है।
ConvertKit का feature ActiveCampaign जितना व्यापक तो नहीं है, लेकिन email marketing सुविधाओं के संदर्भ में, creators और website owners के लिए ConvertKit बहुत अच्छा है। ActiveCampaign की तुलना में, ConvertKit का दृष्टिकोण थोड़ा अधिक focused होता है।
इसमें व्यापक dashboard प्रस्तुत करने के बजाय, platform के specific aspects को उनके अपने tab में छिपा अर्थात hide कर दिया जाता है। Email Compaign के लिए अलग-अलग टुकड़े बनाने होते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आप एक automation workflow बनाना चाहते हैं, तो आपको इसे ‘Automation‘ टैब से करना होगा। फिर आपको अपने compaign के लिए opt-in forms बनाने के लिए ‘Landing Pages & Forms‘ पर switch करना होता है।
यह compaign create करने की process ही इसको ActiveCampaign की तुलना में कम सुव्यवस्थित बनाता है। लेकिन वहीँ दूसरी ओर यह users को अपनी priorities के साथ अधिक focused और in-tune होने के लिए encourage करता है।
ConvertKit हर तरफ से creators की मदद करने के लिए तैयार है। इसमें ब्लॉगर, बिजनेसमैन और छोटी टीमें शामिल हैं, जिनके पास बहुत पैसे नहीं है।
- Landing page and opt-in form builders
- Email marketing automation
- Pre-configured visual templates
- Email list segmentation
- Integrations with third-party apps
- Analytics and reporting
GetResponse
ईमेल मार्केटिंग सर्विसेज में यह best autoresponder tools में से एक है। यदि आप ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के बारे में पहली बार नहीं पढ़ रहे हैं, तो ज्यादातर संभावना है कि आप पहले से ही GetResponse से परिचित होंगे।
जो चीज इसे विशेष रूप से दिलचस्प बनाती है, वह है इसकी wide range of email marketing features अर्थात ईमेल मार्केटिंग सुविधाओं की विस्तृत श्रृंखला। साथ ही इसकी flexible pricing, जो कि नए शुरुआती ब्लॉगर्स के लिए affordabe होता है।
इसके अलावा आप GetResponse में भी कुछ unique और interesting standard features देख सकते हैं। कुछ भी बनाते समय, चाहे वह landing pages हो या newsletter, GetResponse अव्यवस्था-मुक्त अनुभव को बनाए रखना सुनिश्चित करता है।
इसमें आपको प्रत्येक चरण के माध्यम से मार्गदर्शन भी करेगा। GetResponse का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आपको एक in-house team बनाने की आवश्यकता हो सकती है। Especially तब जब आपको इसके webinar marketing tools और eCommerce features का लाभ उठाना हो।
- Email marketing automation
- Email list segmentation
- Pre-configured visual email templates
- Integrations with third-party apps
- Landing page and opt-in form builders
- Built-in analytics and split testing tools
- Customer retargeting
- Webinar marketing features
- Pre-built marketing funnels with Autofunnel
AWeber
यह भी लोकप्रिय, आजमाया हुआ और परखा हुआ email marketing tools में से एक है। जहां तक हमारी जानकारी में Aweber चीजों को simple रखना पसंद करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि – कोई भी compaign बनाते समय, AWeber हमें drag & drop ईमेल बिल्डर features की facility provide कराता है, जो की हमारा बहुत समय बचाता है।
AWeber अन्य email marketing services के मुकाबले वास्तव में अच्छा है। यह उन समाधानों में से एक है, जो ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म की आवश्यकता वाले सभी लोगों के लिए उपयुक्त हो सकता है। शुरुआती लोगों के लिए इसकी सीखने की अवस्था काफी smooth है अर्थात इसका dashboard user interface बहुत ही friendly है।
- Email marketing automation
- Email list segmentation
- Pre-configured visual email templates
- Landing page and opt-in form builders
- Built-in analytics and split testing tools
- Integrations with third-party apps
Constant Contact
यह relationship build करने के लिए best email marketing platform है। बहुत सारे ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉगर्स और छोटे website owners को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। जबकि constact contact tools जैसे प्लेटफॉर्म हैं, अपने businessess के दर्शकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने की facility provide कराता है।
AWeber के समान यह भी कम समय में लोगों के दिल जीत लिया है। आवश्यक सुविधाओं के अलावा, समय की कसौटी पर खरे उतरे इस प्लेटफॉर्म में social media integration और event management जैसी अनूठी offers भी हैं।
Constant Contact व्यवसायों को hyper-connected दुनिया में अपनी online उपस्थिति स्थापित करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करता है। इस tools में भी drag & drop का feature होता है, जो की इसे काफी उपयोगी और समग्र रूप से अधिक सुखद बनाता है। जबकि ब्लॉगर निश्चित रूप से इसकी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
- Pre-configured visual email templates
- Email list segmentation
- Social media management and monitoring
- White label industry templates
- Event marketing
- Integration with third-party apps
- Landing page and opt-in form builders
- Shoppable landing page builder
- Built-in Google Ads manager
- Built-in analytics and split testing features
- Marketing calendar
- Constant Contact mobile app
Drip
इस email marketing list में नवीनतम ईमेल मार्केटिंग प्लेटफार्मों में से एक के रूप में, Drip का user interface स्पष्ट रूप से सुव्यवस्थित होने के लिए बनाया गया है। इसकी प्रमुख विशेषताएं वेबसाइट मालिकों और उत्पादों को बेचने वाले व्यवसायों के लिए हैं।
यह सभी प्रकार के शुरुआती लोगों के लिए है। इसके साथ-साथ इसका use उन व्यवसायों में किया जाता है, जिन्हें अपने leads को ग्राहकों में बदलना है। जिसके चलते इसमें हमें newsletter और content promotion आदि जैसे features मिलते हैं।
- Email marketing automation
- Email list segmentation
- Built-in analytics and split testing tools
- Drip campaign blueprints
- End-to-end visual automation workflow templates
- Subscription form builder
- Integrations with third-party apps
- Ad retargeting to Facebook Custom Audiences
- SMS features
MailChimp
यह best free email marketing tools में से एक है। अगर आप ब्लॉगिंग में नए हैं और अभी भी सुनिश्चित नहीं हैं कि ईमेल मार्केटिंग strategy के जरिये कैसे लोगों को एकत्रित कर एक साथ email भेंजे तो ऐसे में MailChimp आपके लिए एक effective और risk-free विकल्प है।
यह अपने “Free Forever” plan और simple interface के बावजूद भी, advanced ईमेल मार्केटिंग compaign run करने के लिए capable (सक्षम) है। इसीलिए हम आपको यही recommend करेंगे कि – आप email marketing journey की शुरुआत करें और बाद में आप इसे दूसरे platform/tool पर switch कर सकते हैं।
- Email marketing automation
- Email list segmentation
- Landing page and opt-in form builders
- Integration with third-party apps
- Pre-configured visual email templates
- Free website builder
- Ad retargeting functionality for Google, Facebook, and Instagram
- Built-in analytics and split testing tools
MailerLite
यह सभी बजटों के लिए बढ़िया ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है। यह आपको आपके ईमेल मार्केटिंग compaign के performance और account data का overview provide कराता है। इसमें आपको current subscriber और subscriber growth graph देखने को मिल जाता है।
इसके साथ-साथ आपको automation workflows और subscription forms भी देखने को मिल जाता है। MailChimp की तरह, MailerLite भी एक free plan के साथ आता है, जिसे अनिश्चित काल तक इस्तेमाल किया जा सकता है – शुरुआती लोगों के लिए बिल्कुल सही है।
- Email list segmentation
- Email marketing automation
- Built-in analytics and split testing tools
- Pre-configured visual email templates
- Integrations with third-party apps
- Landing page and opt-in form builders
- Email click mapping
- Built-in photo editor
SendinBlue
Sendinblue भी free plan के साथ एक और ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है। यह दूसरे प्लेटफार्म की तरह नहीं है, लेकिन फिर भी शुरुआती लोगों के लिए यह निश्चित रूप से अभी भी बहुत बढ़िया है। Sendinblue के मुख्य आकर्षण CRM (Customer Relationship Management) है।
यह भी दूसरे अन्य tool की तरह, उपयोगिता को ज्यादा महत्व देता है। आप अपने compaign की सेटिंग्स को संशोधित (modify) करके, अपना ईमेल डिजाइन करके, प्राप्तकर्ताओं को निर्दिष्ट (confirm) करके और अपने compaign की पुष्टि करके काम कर सकते हैं।
इसका मुफ्त विकल्प नए ब्लॉगर्स के लिए उपयोगी हो सकता है, यह marketers, agencies, businesses, और startups के लिए बेहतर है।
- Email marketing automation
- Email list segmentation
- Landing page and opt-in form builders
- CRM tool
- Ad retargeting
- Integration with third-party apps
- Built-in analytics and split testing tools
- Heatmap reporting
- SMS features
Keap
यह आपकी पाइपलाइनों की बिक्री को अनुकूलित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। इसका केंद्रबिंदु interective “सेल्स पाइपलाइन” फीचर है, जो आपको अपनी lead को अलग-अलग सूचियों में track और व्यवस्थित करने देता है।
जहां तक user experience की बात है तो Keap का ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म सबसे ऊपर है। सेल्स पाइपलाइन जैसी इसकी मुख्य विशेषताओं की गहराई के बावजूद, कीप के drag & drop interface के कारण सब कुछ manageable लगता है।
- Email marketing automation
- Email list segmentation
- Sales Pipeline and CRM tools
- Integrations with third-party apps
- Built-in analytics and split testing tools
- Scan business cards with Keap iOS app
मेरी अंतिम राय – Best Email Marketing Tools
सभी platform/tool अपनी-अपनी जगह पर best हैं। लेकिन उनके user friendly, tools interface, easy access, features, services आदि उन्हें एक-दूसरे से अलग बनाती है। कोई भी tools एक-दूसरे के compare में कम नहीं है। इच्छा आपकी है कि आप किसे choose करना चाहते हैं।
But सभी email marketing tools का main motive एक ही है और वह है emails के जरिये अपने business आदि को grow कर अपने user, customer, clients आदि को अच्छी services provide कराना।
So friends ! अगर आपका भी कोई online business है तो email marketing आपके लिए one of the best तरीका है, अपने customers, clients, audience को lifetime engage/retain रखने के लिए और आपस में अच्छा खासा trust build करने के लिए।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी – Top 10 Best Email Marketing Tools/Platforms In Hindi में पसंद आयी होगी और आप भी जान गए होंगे कि email marketing के लिए कौन-सा tool best है।
लेकिन अगर फिर भी आपको इस article को लेकर कुछ doubts है या फिर कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमें बेझिझक comment कर पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने व् जानने को मिले।