जानिए India के Top 5 Best Health & Fitness Blog के बारे में

India के Top 5 Best Health & Fitness Blog के बारे में

India के Top 5 Best Health & Fitness Blog कौन-से हैं ? ये सवाल शायद आप में से काफी लोगों के मन में होगा, जिन्हें Blogging को लेकर दिलचस्पी है। एवं उन लोगों के मन में भी, जिन्हें अपने health और fitness को लेकर फिक्र रहती है।

काफी लोग यह जरूर सोच रहे होंगे की दुनिया में तो लाखों Popular Health & Fitness Blog हैं, तो ऐसे में यह बता पाना कि कौन-सा Best Health & Fitness Blog है, यह तो बहुत ही मुस्किल भरा काम है।

तो अब सवाल आता है कि – आख़िर कैसे पता करें की कौन-से blogs को सबसे बेहतरीन हिंदी Health & Fitness Blog का दर्जा प्राप्त है और ऐसा क्यों है। मुझे बहुतों ने ये पूछा की आपके नजरिये से कौन-से Blogs Best है, तो मुझे बहुत सोचना पड़ा की आखिर मैं ये कैसे पता करूँ कि – India में कौन-से blogs सबसे top & best है ।

फिर मैंने ये सोचा की मुझे तो Blogging Field में काम करते हुए काफी दिन हो गए हैं। मैं ये तो नहीं कह सकता की मुझे Blogging की सारी चीज़ें आती है, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूँ कि – मुझे ये जरुर समझ में आ गया है कि – कौन-से blogs अच्छे हैं और कौन-से अच्छे नहीं हैं। एवं कौन-से blogs valuable information provide कराते हैं और कौन-से नहीं।

मैंने यह बात पहले भी कई बार कही है कि – मेरे अब तक के blogging experience से मैं यह कह सकता हूँ कि – Blogging कोई काम नहीं है। ये एक passion है या यूँ कहे तो एक जूनून है। मैंने ऐसे बहुत से bloggers को देखा है, जिन्होंने अच्छी शुरुवात तो की लेकिन आगे consistently मेहनत नहीं कर पाए, उसी कारण उनका blog इतना famous नहीं हो सका, जितना होना चाहिए था।

तो मैंने सोचा क्यों न आप लोगों को मैं India के Top 5 Best Health & Fitness Blog के बारे में बताऊँ, जिन लोगों ने अपने Field में बहुत अच्छा काम किया है और उनके expertise की मदद से काफी लोगों को बहुत कुछ जानने को मिली और वो सब भी बहुतों के लिए Role Model बन गए हैं।

1. Only My Health

Onlymyhealth.com एक ऐसी website है, जो लोगों को health & fitness से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है। इनका Hindi Health Blogging की दुनिया में काफी योगदान रहा है।

Founder/OwnerMMI Online Limited
Started In YearSeptember 2008
Topics CoveredHealth, Hair & Beauty, Pregnancy and Relationship
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank4,611 (as on 1 January 2021)

2. My Upchar

Myupchar.com भी एक ऐसा ही health & fitness blog है, जो लोगों को स्वास्थ्य और उससे संबंधित जानकारी प्रदान करता है। उनके अनुसार सभी लोगों को health और fitness से related जानकारी होना बहुत जरुरी है। ताकि वो बीमारियों से बचे रहें।

Founder/OwnerRajat Garg, Manuj Garg
Started In YearDecember 2016
Topics CoveredHealth, Yoga and Fitness, Diseases and its remedies
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank3354  (as on 1 January 2021)

3. NirogiKaya

Nirogikaya.com एक ऐसी health website है, जो लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े जानकारी प्रदान करती है, कैसे कोई इन्सान निरोग रह सकता है। उसके विषय में जानकारी share करता है। इस ब्लॉग का भी Hindi Health & Fitness Blogging की दुनिया में काफी योगदान रहा है।

Founder/OwnerDr. Paritosh Vasant Trivedi
Started In YearAugust 2013
Topics CoveredHealth, Hair & Beauty, Pregnancy, Eating habits, Health Tips
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank44,082  (as on 1 January 2021)

4. Hello Swasthya

Helloswasthya.com एक बहुत ही बढ़िया blog है, जो लोगों को स्वास्थ्य और उससे उत्पन्न रोगों से सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हैं। ये रोग न हो और यदि हो भी जाये तो क्या करे इसके विषय में महत्वपूर्ण जानकरी provide करते हैं।

इनका भी Hindi Health Blogging की दुनिया में काफी योगदान रहा है। यह घरेलु नुस्खे की बहुत ही अद्भुत वेबसाइट है, जो की स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी share करता है। इस blog की खास बात यह है कि – इसमें दी गयी जानकारी हिंदी भाषा में तथा सरल तरीके से प्रस्तुत की जाती है।

Founder/OwnerHello Health Group 
Started In YearFebruary 2016
Topics CoveredHealth, Hair & Beauty, Men Health, Ayurveda Pregnancy, Garelu Nuskhe
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank 103,427 (as on 4 February 2021)

5. Kya Kyu Kaise

Kyakyukaise.com एक घरेलु नुस्खों की एक बहुत ही अद्भुत website है, जो लोगों को स्वास्थ्य और उससे related जानकारी share करता है। यह बहुत ही आसानी और सरलता से मिल रही जड़ी बूटियों के विषय में जानकारी प्रदान करती है। इस blog का भी Hindi Health & Fitness Blogging की दुनिया में काफी योगदान रहा है।

Founder/Owner
Started In YearFebruary 2016
Topics CoveredGharelu Nushke, Beauty Tips, Health, Hair & Beauty, Pregnancy and Relationship, Ayurveda, Hasta Mudra
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank22,786 (as on 1 January 2021)

आज आपने जाना – हेल्थ & फिटनेस ब्लॉग के बारे में

उम्मीद करते हैं कि – आप लोगों को Best Health & Fitness Blog के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी एवं India के Top 5 Best Health & Fitness Blog से जुड़ी जानकारी के बारे में समझ आ गया होगा।

यहां मैं आपको ये बात clear कर देना चाहता हूँ कि – मैंने यहाँ बताये हुए Best Health & Fitness Blog किसी के बहकावे में आकर नहीं share किया है। ये पूरी तरह से निरपेक्ष decision है, वहीँ सबसे बढ़िया बात ये की हमारे list को समय-समय पर update भी किया जायेगा, ताकि अच्छे और नए Blogs और Bloggers को इसमें जगह मिल सके।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here