जानिए इंडिया के बेस्ट हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर कौन-कौन से हैं ?

top-popular-best-hindi-blogs-list-in-india-hindi

आज का यह आर्टिकल especially उन bloggers के लिए हैं, जिन्हें blogging को लेकर दिलचस्पी है। जी हाँ ! आपने बिलकुल सही पढ़ा। आज हम आपके साथ India के Best Hindi Blogs/Bloggers के बारे में बताएँगे, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से blogging को अपना time दिया और blogging को काम की तरह नहीं बल्कि passion की तरह लिया और इसी वजह से उन्हें ब्लॉगिंग की दुनिया में Popular Hindi Blogs में से बेहतरीन blogs व् bloggers का दर्जा मिला है।

जब भी कोई Blogging start करता है तो ऐसे में वह internet पर Best Blogs/Bloggers List को जरूर search करता है, चाहे आप हो या मैं। मैंने भी जब अपनी Blogging की शुरुआत की थी तो मैंने भी Top Best Hindi Blogs के बारे में जानने की कोशिश की थी, ताकि मुझे Blogging करने के लिए motivation एवं inspiration मिल सके और मैं किसी भी तरह से blogging को quit न करूँ।

लेकिन अब सवाल आता कि – कैसे पता करें की कौन-से Blogs व् Bloggers को Top Hindi Blogs/Bloggers का दर्जा मिला है और मिला भी है तो क्यों। क्योंकि internet में ऐसे बहुत से Blogs और Bloggers मौजूद हैं, जिन्होंने हिंदी भाषा में जानकारी देने का काम किया है।

फिर मैंने सोचा कि Blogging Field में काम करते हुए मुझे काफी साल हो गए। लेकिन फिर भी मैं यह नहीं सकता कि मुझे इससे जुड़ी हर चीज आती ही है और जहां तक मेरे experience में किसी को भी Blogging से related सब कुछ नहीं आता है। हाँ ! मुझे यह जरूर पता है कि internet में ऐसे कौन-कौन से blogs हैं, जो हमेशा valuable और unique information share करते हैं।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में बहुत से Bloggers ऐसे हैं, जिन्होंने शुरुआत तो बहुत अच्छी की थी, लेकिन consistent मेहनत न करने के कारण वो इस field में career एवं पैसे बनाने में fail हो गए। और ऐसा इसलिए क्योंकि Blogging कोई काम नहीं है, यह एक passion है या यूँ कहे तो एक जूनून है कुछ बड़ा कर जाने का और life में successful बनने का।

क्योंकि dream चाहे किसी का भी हो चाहे वह Blogging हो या फिर किसी और का। अगर आपका dream बड़ा है तो आपको अपने dream के मुताबिक कड़ी मेहनत करनी होगी और अपने काम के प्रति passionate रहना होगा। और यह कोई एक रात का काम नहीं है, बल्कि कई रातों का काम है और finally तब वह रात आएगी, जब लोग कहेंगे कि – यार ! उसकी life तो रातों-रात बदल गयी।

अगर आप इन words – Dream, Belief, Action, Hope, Consistency, Dedication, Createful, Positivity, Mind-Set आदि को अपने life में implement करते हैं तो आप सचमुच एक successful personality बन सकते हैं, चाहे कोई business करके या फिर कुछ और करके।

तो चलिए बिना देरी किये बिना अपने topic पर आते हैं और जानते हैं India के Best Hindi Blogs/Bloggers List के बारे में, जिन्होंने इस field में बहुत अच्छा काम किया और उनकी मदद से लाखों-करोड़ों लोगों को बहुत कुछ जानने को मिला और इसी वजह से वो बहुत से लोगों के लिए inspiration या फिर कहे तो Role Model बन गए।

लेकिन इस article में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि – मैंने इस आर्टिकल में उन Bloggers और Blogs को भी include किया है, जिनके Blogs पर हजारो-लाखो लोग रोजाना पढ़ने आते हैं और साथ ही लाखों-करोड़ो पैसे कामते हैं।

एवं personally मैंने उन Blogs और Bloggers को भी इस article में add किया है, जिसके blogs मैंने search engine के जरिये visit किया है और वो बहुत अच्छी जानकारी share करते हैं। इसके साथ-साथ मैंने इस article में ऐसे blogs और bloggers को भी शामिल किया है, जो ज्यादातर लोगों के बीच popular है साथ ही Internet को रोजाना कुछ नया देने की कोशिश करते हैं, वो भी अपने मातृभाषा हिंदी में।

तो चलिए जानते हैं ऐसे Best Hindi Blogs & Bloggers के बारे में, जिन्होंने अपना कीमती वक़्त Blogging को दिया और India में Hindi Blogging Industry को इस मुकाम तक पहुँचाया, जिनका योगदान हमेशा के लिए सराहनीय रहेगा।

इसके साथ-साथ मैं आपको यह clear कर देना चाहता हूँ कि – इस article में मैं जितने भी blogs के बारे में बता रहा हूँ, वो मेरे खुद के personal ideas, जो मैंने खुद experience किया है। यहां मैं किसी भी विशेष blog को ऊपर व् नीचे नहीं दिखाना चाहता हूँ, यानि की यह मेरे खुद के अनुभव है।

But एक चीज बिलकुल clear है कि – ये सभी Successful Blogs और Bloggers हैं। साथ ही मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूँगा कि मैं इस List को Update रखूं। ताकि उन नए ब्लॉग्स और ब्लॉगर्स को भी इसमें शामिल किया जा सके, जो इस field में कड़ी मेहनत कर रहें और Blogging की दुनिया में कुछ नया शामिल कर और उससे fame और पैसा आदि कमाना चाहते हैं।

यहां आपको एक चीज और बता देना चाहता हूँ कि किसी भी perticular blog का Alexa Rank, Income Source, DA-PA, Visitors आदि fluctuate होता रहता है, यानी की वह कभी-भी एक जैसा नहीं रहता अर्थात ऊपर-नीचे होता रहता है।

लेकिन mostly इनमे से सभी चीजे बढ़ती है न की कभी घटती है। Rare chance ही होते की किसी भी blog का ये सभी चीजे घटती है। इसके साथ-साथ ही मैंने सभी blogs के निम्न topics cover करने का प्रयास किया है।

1. Hindi Me (हिंदी में जानकारी)

जहाँ तक मेरे experience के मुताबिक यह internet का मात्र एक ऐसा Hindi Blog है, जिसने अगर किसी भी topic पर article लिखा है तो उसका वह article Search Engine पर आना तय है और यही चीज मुझे इस blog की खासियत अच्छी लगती है।

इसके साथ-साथ इस blog की एक और खासियत यह है कि इसमें लिखे गए articles बहुत सरल भाषा में लिखे होते हैं, जिससे कोई भी अनपढ़ आदि सभी लोगों को जल्द ही आसानी से समझ सकते हैं।

Personally मैं आप लोगों के साथ एक बात और share करना चाहता हूँ कि मुझे 90% blogging से जुड़ी चीजे इसी से सीखने और जानने को मिली है।

जैसे SEO, Blog Post लिखना और बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी। और इसीलिए मैं उन सभी शुरआती bloggers को भी यही recommend करूँगा कि – वो इस blog को regular visit करें।

क्योंकि जहाँ तक मेरे मानना है अगर कोई भी शुरूआती bloggers इस blog को regular रूप से visit करता है तो वह blogging से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस blog से हमेशा आपको नया और महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

यह एक Technical Blog है, जिसका मूल उद्देश्य India को Digital Country बनाने का है और यही वजह है कि – इस Blog में Regular technological updates की जानकारी देता है।

साथ ही जैसे मैंने पहले ही बताया है कि – इस blog की आसान भाषा में लिखने की सबसे बड़ी खूबी है, जो सभी लोगों को पसंद आती है। साथ ही यह मेरे पसंदीदा blog और blogger में से एक है।

Founder/OwnerChandan (founder), Prabhanjan (Co), Sabina (Co)
Started In YearFebruary, 2016
Topics CoveredBlogging, SEO, Latest Tech Information, Money Making, Inspiration, Education
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Direct Selling
Alexa Rank In India4k
Alexa Rank In Globally68.8k
Domain Authority22/100
Page Authority30/100
Daily Unique Visitors30,000
Daily Revenue$90

2. Gyani Pandit

यह भी internet का उन popular blogs में से एक है, जिसके founder – Mayur K जी हैं। इस blog का main purpose लोगों को motivational content provide कराना है।

जैसे की – quotes, biography, articles आदि। इस blog ने भी Hindi Blogging Community में अपना महत्वपूर्ण योगदान है।

Founder/OwnerMayur K
Started In YearSeptember, 2014
Topics CoveredMotivational, Quotes, Biography, Motivational Story, Fact & History
Income SourceAdsense
Alexa Rank In India1.2k
Alexa Rank In Globally16.9k
Domain Authority30/100
Page Authority38/100
Daily Unique Visitors90,000
Daily Revenue$250

3. MyBigGuide (Never Stop Learning)

यह blog खासतौर पर उन students के लिए beneficial है, जिन्हें computer और technology से दिलचस्पी है। क्योंकि इस blog में ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण courses, videos, articles आदि available है, जो बहुत ही valuable है।

यह भी एक popular blog है। इसके साथ-साथ इसका एक youtube channel भी है, जहां regular रूप में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाती है। इस blog ने भी Hindi Blogging Community में अपना महत्वपूर्ण योगदान है।

Founder/OwnerAbhimanyu Bharadwaj
Started In YearJune, 2014
Topics CoveredComputer, Internet, Tech Information And Computer Tips & Tricks
Income SourceAdsense, Blog Ads, Course Selling
Alexa Rank In India6.2k
Alexa Rank In Globally107k
Domain Authority24/100
Page Authority33/100
Daily Unique Visitors25,000
Daily Revenue$80

4. Computer Hindi Notes (सीखें Computer के बारे में Hindi में )

इस blog का मकसद लोगों को computer से related जानकारी share करना है। इसके साथ-साथ इसमें DCA, PGDCA आदि courses से संबंधित जानकारी साझा किया जाता है।

जहाँ तक मैंने personally इस blog को कई बार visit किया है और मैंने पाया कि – यह computer से जुड़ी जानकारी साझा करता है।

यह भी एक popular blog है, जिसने Hindi Blogging Community में अपना महत्वपूर्ण योगदान है।

Founder/OwnerAshish Vishwakarma
Started In YearJune 2017
Topics CoveredComputer Courses
Income SourceAdsense
Alexa Rank12,055 (as on 1 January 2021)

5. Techyukti

इस ब्लॉग के बारे में शायद ही कोई blogger हो, जिसे इस blog के बारे में न पता हो। क्योंकि यह blog ही ऐसे personality (Digital Creator) की है, जिसने न केवल मुझे blogging और youtube आदि से जुड़ी जानकारी सीखने व् जानने को मिली अपितु लाखो-करोड़ो लोगों को भी इनसे सीखने व् जानने को मिला है।

जी हाँ ! मैं बात कर रहा हूँ – Satish Kushwaha जी के बारे में। जिनके blog का purpose लोगों को technology, internet, blogging, computer, make money, motivational content आदि से जोड़ना है। यह लाखो-करोड़ो लोगों के Role Model हैं, जिनसे लोग motivate होते हैं कुछ नया और हटके करना का।

Personally अपनी बात करूँ तो मैंने भी blogging का पहली बार इन्हीं से सुना और वहीँ से हमने blogging की दुनिया में कदम रखा।

Founder/OwnerSatish Kushwaha
Started In YearJan, 2016
Topics CoveredIT, Computer, Internet, Blogging
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, YouTube
Alexa Rank3113 (as on 1 January 2021)
Alexa Rank in India 9k
Alexa Rank in Globally145k
Domain Authority19/100
Page Authority29/100
Daily Unique Visitors23,000
Daily Revenue$78

6. Achhikhabar (Spreading Positivity)

यह बहुत ही लोकप्रिय blog है, जिसका purpose लोगों को motivational content के साथ-साथ quotes, stories, self-improvement, success आदि से जुड़ी जानकारी share करना है।

यह उन blogs में से एक है, जिसने पहली बार 1 lakh page views का target को achieve किया है। Hindi Blogging Community में इस blog का महत्वपूर्ण योगदान है।

Founder/OwnerGopal Mishra
Started In YearSep, 2010
Topics CoveredQuotes, Motivational Story, Self Improvement & Success
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank In India4.1k
Alexa Rank In Globally57k
Domain Authority31/100
Page Authority37/100
Daily Unique Visitors80,000
Daily Revenue$160

7. Happy Hindi

यह भी एक अच्छा blog है, जिसका main motive लोगों के बीच सकारात्मक भावना अर्थात positiveness फैलाना है।

इसीलिए इसमें आपको motivational content, quotes, biography, business ideas, investment आदि से जुड़ी जानकारी मिल जाएँगी। यह भी एक top hindi blogs में से एक है।

Founder/Owner Manish Vyas
Started In YearJuly, 2014
Topics CoveredMotivational, Quotes, Biography, Business Ideas & Investment
Income SourceAdsense
Alexa Rank In India12k
Alexa Rank In Globally185k
Domain Authority25/100
Page Authority31/100
Daily Unique Visitors22,000
Daily Revenue$78

8. Achchi Soch  (A website can change your life)

इस blog का खास मकसद लोगों को अपनी मातृभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करना है एवं लोगों में सकारात्मक भावना पैदा करने है।

Founder/OwnerAbdul Qader Khan
Started In YearOctober 2015
Topics CoveredHindi Quotes, Hindi Stories, Self Improvement
Income SourceAdsense
Alexa Rank155,899 (as on 1 January 2021)

9. Support Me India

अगर आप digital marketing से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो यह blog आपके लिए हर तरह से helpful है। क्योंकि इस blog में ज्यादा से ज्यादा topic cover किया हुआ है। और यही वजह है कि – इस blog ने भी Hindi Blogging Community को अपना काफी योगदान दिया है।

Founder/OwnerJumedeen khan
Started In YearOct, 2015
Topics CoveredMake Money, SEO, Blogging, WordPress, Technology, Internet, Social Media & Business Ideas
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing
Alexa Rank In India8K
Alexa Rank In Globally98K
Domain Authority30/100
Page Authority38/100
Daily Unique Visitors27,000
Daily Revenue$85

10. Deepawali (Divine Light Of Infomation In Hindi)

यह एक All In One Blog है अर्थात एक ऐसा blog है, जहां हर तरह की जानकारी cover करने का प्रयास किया गया है। यह एक popular blog है, जिसने Hindi Blogging Community को अपना बहुत योगदान दिया है।

Founder/OwnerPavan Agrawal
Started In YearFeb, 2013
Topics CoveredQuotes, Hindi Stories, Motivational, Health & All In One Blog
Income SourceAdsense
Alexa Rank In India2.6k
Alexa Rank In Globally40.7k
Domain Authority20/100
Page Authority26/100
Daily Unique Visitors85,000
Daily Revenue$190

11. Shout Me Hindi

यह blog इंडिया के टॉप ब्लॉगर – Mr. Harsh Agrawal जी का है, जो एक professional/passionate blogger में से हैं। इस ब्लॉग में भी आपको mixed type of content देखने को मिल जायेंगे।

Founder/OwnerHarsh Aggarwal
Started In YearJune, 2015
Topics CoveredSEO, Blogging, Affiliates Marketing, WordPress, Make money, Webhosting & Business Ideas
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Promotion
Alexa Rank In India9k
Alexa Rank In Globally133k
Domain Authority22/100
Page Authority32/100
Daily Unique Visitors23,000
Daily Revenue$77

12. Guide 2 India (Serving Hindi Serving Nation)

इस blog को खास मकसद लोगों को हर तरह से guide provide करना है। इसीलिए इसमें आपको different types के categories देखने को मिल जायेंगे।

Founder/OwnerDinesh Kumar
Started In YearFebruary 2015
Topics CoveredQuotes, Articles, Inspirational Stories, Tips & Tricks
Income SourceAdsense
Alexa Rank12,700 (as on 1 January 2021)

13. Hindi Tech Guru (Hindi Tech Guru Ki Computer Duniya)

इस blog का main motive लोगों को tutorials, photoshops, make money ideas, technology, computer आदि से जुड़े content provide कराना है। यह blog भी लोगों को विभिन्न तरह की जानकारी share करता है।

Founder/OwnerMayank Bhardwaj
Started In YearFebruary 2012
Topics CoveredTutorials in Hindi, Photoshop, Online Paise kamaye
Income SourceAdsense
Alexa Rank61,444 (as on 1 January 2020)

14. IT Khoj

Personally इस blog को मैंने कई बार visit किया है, जिसका मकसद computer से जुड़े tips & tricks share करना है। यह एक बहुत ही लोकप्रिय blogs में से एक है। इस blog में आपको internet, android, security आदि से भी जुड़ी जानकारी मिल जाएँगी।

Founder/OwnerKiran Patil
Started In YearDec, 2012
Topics CoveredComputer, Software & Hardware, Internet, Android, Security, Tips & Tricks
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Promotions
Alexa Rank In India12k
Alexa Rank In Globally176k
Domain Authority21/100
Page Authority26/100
Daily Unique Visitors26/100
Daily Revenue$72

15. Kya Kyu Kaise

यह एक health या यूँ कहें तो fitness blog है, जहां आपको स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मिल जाएँगी। इस खासियत यह है कि – इसमें आपको बड़े ही आसान और सरल भाषा में content पढ़ने को मिल जायेंगे।

साथ ही इसमें आपको कुछ जड़ी-बूटियों से जुड़ी जानकारी के विषय में भी मिल जाएँगी। यह भी एक बहुत ही बहुचर्चित blogs में से एक है।

Founder/Owner
Started In YearFebruary 2016
Topics CoveredGharelu Nushke, Beauty Tips, Health, Hair & Beauty, Pregnancy, Sex and Relationship, Ayurveda, Hasta Mudra
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank22,786 (as on 1 January 2021)

16. Hindi Me Help (Internet की पूरी जानकारी हिंदी में)

यह blog हर उन नए bloggers की help करने के लिए तैयार होते हैं, जो इसमें दिलचस्पी रखता है। वो अपने ब्लॉग में ऐसी बहुत-सी blogging, seo, social media, internet, technology और make money ideas से related जानकारी share करते हैं, जो लोगों को पूरी तरह से helpful हो।

Founder/OwnerRohit Mewada
Started In YearSep, 2014
Topics CoveredBlogging, SEO, Social Media, Internet & Make Money
Income SourceAdsense
Alexa Rank In India12k
Alexa Rank In Globally145k
Domain Authority22/100
Page Authority32/100
Daily Unique Visitors26,000
Daily Revenue$79

17. My Upchar

यह भी एक popular blog/website में से एक है, जहां लोगों को स्वास्थ्य और उससे संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। इस blog का खास मकसद लोगों को उनके health के प्रति जागरूक कराना है तथा कैसे शरीर में होने वाले बीमारियों से बचा जा सकता है।

Founder/OwnerRajat Garg, Manuj Garg
Started In YearDec, 2016
Topics CoveredHealth, Yoga, Fitness, Diseases And Its Remedies
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion

18. Hindi Ki Duniya

यह ब्लॉग कई विषयो पर आधारित है, जो हिंदी में जानकारी प्रदान करने का काम करता है। जैसे निबंध, भाषण, लेख, कविता और त्योहार आदि। यह इंडिया में काफ़ी पढ़ा जाने वाला ब्लॉग है, जिसका अंदाजा आप इसके Alexa Rank को देखकर लगा सकते है।

Founder/Owner
Started In YearSep, 2010
Topics CoveredNiband, Bhasan, Lekh, Kavita, Thyohar & Health
Income Source Adsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank In India5.3k
Alexa Rank In Globally62.6k
Domain Authority18/100
Page Authority17/100
Daily Unique Visitors50,000
Daily Revenue$186

19. Only My Health

Hindi Health Blogging की दुनिया में इस blog का काफी योगदान है, जहां लोगों को स्वास्थ्य एवं उससे संबंधित जानकारी प्रदान किया जाता है।

Founder/OwnerMMI Online Limited
Started In YearSep, 2008
Topics CoveredHealth, Hair & Beauty, Pregnancy, Sex, and Relationship
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion

20. Hindi Soch

यह भी एक popular blogs में से है, जहां लोगों को motivational content के साथ-साथ quotes, biography आदि जानकारी प्रदान की जाती है। इसका main motive अपनी मात्र भाषा हिंदी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है।

Founder/OwnerPawan Kumar
Started In YearOct, 2013
Topics CoveredMotivational Articles, Quotes, Biography
Income SourceAdsense
Alexa Rank In India6.3k
Alexa Rank In Globally87.1k
Domain Authority24/100
Page Authority26/100
Daily Unique Visitors41,000
Daily Revenue$135

21. Ajab Gajab

इस blog का उद्देश्य आपको अजीबोगरीब जानकारी प्रदान करना है। यह different categories में regular article provide कराते रहते हैं। यह एक बहुत ही popular blogs में से है, जिसने Hindi Blogging Community को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Founder/OwnerVivek Goyal
Started In YearSep, 2013
Topics CoveredHindi Quotes, Hindi Articles, Inspirational Hindi Stories, Hindi Suvichar, Jyotish, Astrology, Tips, Religion, Health, Gharelu Nuskhe
Income Source Adsense, Affiliate, Promotion

22. Hindi Techy

यह blog काफ़ी famous है, जिसका purpose लोगों को computer, internet, technology, computer, tips & tricks आदि जानकारी provide कराना है। इसकी खासियत यह कि – कैसे यह लोगों को किसी भी technical विषय को बहुत ही आसान भाषा में प्रदान कर सके।

Founder/OwnerAmit Saxena
Started In YearNov, 2015
Topics CoveredComputer, Internet, Technology And Computer Tips & Tricks
Income Source Adsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank In India17k
Alexa Rank In Globally193k
Domain Authority19/100
Page Authority28/100
Daily Unique Visitors22,000
Daily Revenue$75

23. Hello Swasthya

यह भी एक health & fitness blog है, जहां लोगों को उनके स्वास्थ्य और उत्पन्न होने वाले रोगों से सबंधित जानकारी प्रदान करता है। इस ब्लॉग का भी Hindi Health Blogging की दुनिया में अपना एहम भूमिका है। इसमें आपको घरेलु-नुस्खे से जुड़े बहुत-सी जानकारी देखने को मिल जाएँगी, वो भी आसान और सरल तरीके से।

Founder/OwnerHello Health Group 
Started In YearFeb, 2016
Topics CoveredHealth, Hair & Beauty, Men Health, Ayurveda Pregnancy, Garelu Nuskhe
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion

24. Hindi Gyan Book

इस ब्लॉग पर आपको कई विषयो में जानकारी देखने को मिल जाएँगी, जो बहुत सारे लोगो के लिए helpful है।

Founder/OwnerMadan Verma
Started In YearMay, 2016
Topics CoveredInternet, Android, Search And Invention General Knowledge & Health
Income Source Adsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank In India9k
Alexa Rank In Globally144k
Domain Authority19/100
Page Authority25/100
Daily Unique Visitors24,000
Daily Revenue$74

25. Nirogi Kaya

Hindi Health Blogging की दुनिया में यह blog का काफी योगदान है, जिसने लोगों को उनके स्वास्थ्य और रोगो से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी share करने का काम किया है। यह भी एक बहुचर्चित blogs में से एक है।

Founder/OwnerDr. Paritosh Vasant Trivedi
Started In YearAugust, 2013
Topics CoveredHealth, Hair & Beauty, Pregnancy, Eating Habits, Health Tips
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion

हमारी अंतिम राय –

ऊपर बताये गए इंडिया के बेस्ट हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर्स की success होने की अपनी-अपनी अलग story है, जो शायद मेरे विचार में आपको उनके success story के बारे में जरूर पता होना चाहिए। अगर आप blogging को seriously से लेते हैं तो।

जैसे की मैंने आपको पहले ही clearly बताया है कि – यह list किसी के बहकावे में आकर नहीं बनायीं है अर्थात यह मेरे खुद के विचार है। इसलिए आप बिलकुल बेफिक्र रहें, साथ ही सबसे बढ़िया बात यह कि इस लिस्ट को मैं regular रूप में update रखूंगा, ताकि हमारे भावी अच्छे और नए bloggers के blogs को इसमें शामिल किया जा सके।

हम finally उम्मीद करते हैं कि आपको यह article पसंद आया होगा और आप भी जान गए होंगे कि – India के Best Hindi Blogs/Bloggers कौन-कौन से हैं ? यह article आपको कैसा लगा comment करके हमें जरूर बताएं और ऐसे ही interesting और valuable जानकारी के लिए आप हमारे Allhindime Telegram को Join कर सकते हैं।

1 COMMENT

  1. अपने इस आर्टिकल को लिखने में बहोत मेहनत की है। पूरा तो नही पड़ सकता पर इससे बहुत कुछ सीखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here