Wazirx क्या है (Best Cryptocurrency Investment App For India)

Wazirx क्या है और इसमें निवेश (investment) कैसे करें तथा Best Investment App For Cryptocurrency In India

वर्तमान में ज्यादातर लोग निवेश (invest) करने के नये-नये जरिये अर्थात तरीक़े खोज रहे हैं। क्योंकि covid आने के बाद सभी लोगों को savings की power समझ में आ गयी है। ऐसे में लोग हर दिन निवेश के नये-नये जरिये आजमा रहे हैं। ताकि वे अपने निवेश किये हुए पैसों को grow कर सकें।

ऐसे में निवेशक Share Market, Mutual Fund, Term Insurance और Crypto-Currency इत्यादि में निवेश करना पसंद कर रहे हैं।

Wazirx क्या है (Best Investment App For Cryptocurrency In Hindi)

Wazirx एक ऐसा application software है, जो हमें Cryptocurrency में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है। जिसके जरिये हम बड़ी आसानी और भरोसेमंद के साथ Cryptocurrency में निवेश (invest) कर सकते हैं। यानि Wazirx Crypto में निवेश करने का आसान मौका देता है।

Wazirx में निवेश कैसे करें (How Invest In Wazirx)

Wazirx में निवेश करने के लिए सबसे पहले हमें Wazirx में अपनी KYC complete करनी होती है। साथ ही आपको अपना Bank Account भी verify कराना होता है, ताकि आप बड़ी आसानी से अपने बैंक में पैसे withdraw और deposit कर सके। इसलिए आपको अपनी KYC पूरी करना अनिवार्य होता है। अन्यथा आप Transaction नहीं कर पाएंगे।

Wazirx में Cryptocurrency कैसे ख़रीदे-बेंचें ?

Wazirx में cryptocurrency खरीदने के लिए अपने wazirx application में login करके exchange menu पर click करना है। यहां पर आपको INR, USD जैसे अन्य कई sub menu मिलेंगे। यहां आपको कई cryptocurrency coin के रूप में दिखेंगे।

आपको जिस coin को खरीदना है, उस पर click कर buy पर click करना है। अब आपको मात्र total rupay डालना है, जितने का आप coin खरीदना चाहते हैं। बाकी quantity और price automatic show कर देगा। फिर आपको buy order पर click करना है। और जैसे ही आपका द्वारा लगाया हुआ order current market price से match खाता है तो आपका order complete हो जाता है।

ठीक उसी प्रकार buy किये हुए cryptocurrency को sell करने के लिए आपको exchange पर click करना है, जहां आपको buy और sell के दो button दिखाए देंगे। आपको fund button पर click करके देख लेना है कि आपने cryptocurrency को कितने में ख़रीदा था और अब उसकी price क्या हो गयी है। यहां पर आपको अपना पूरा portfolio show हो जाता है।

Buy किये हुए currency को sell करने के लिए exchange पर click करना है, जहाँ सभी currency दिख जाएँगी। आपने जिस currency को buy कर रखा है उस पर click करना है, जिसके बाद आपको buy और sell का option दिखेगा।

जहां पर आपको sell option पर click करना है तथा fund में जाकर buy किये हुए currency की कीमत कितनी हो चुकी है, यह देखकर उतनी ही कीमत आपको sell वाले option में डाल देना है। जिससे quantity और price automatic show हो जाएगी। फिर आपको sell पर click करना है।

अब आपके द्वारा buy किया हुआ coin sell हो जाता है और आपके portfolio से हट जाता है अर्थात अब आपके द्वारा buy किये हुए coin sell चुके हैं।

Wazirx में Fund Deposit और Withdraw कैसे करें ?

Wazirx में fund deposit और withdraw करने के लिए आपको Wazirx में Login करके fund button पर click करना है, जहां आपको total portfolio value show हो जाती है। वहीँ आपके account में कितना पैसा है वह भी show हो जाता है। आप इसमें minium 100 रूपए से लेकर maxium 4,99,000 रूपए एक बार में deposit कर सकते हैं।

वहीँ withdraw करने के लिए आपके account में 1000 रूपए से ऊपर होना जरुरी है। तभी आप अपने पैसे withdraw कर सकते हैं। अब आपको fund deposit करने के लिए आपको अपने total portforlio value के नीचे आपके account में show कर रहे amount पर click करना है, जहां आपको fund deposit और withdraw करने का option show हो जाता है।

अब आप बड़ी आसानी से इन buttons का use करके fund deposit और withdraw कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Visa ATM Card होना जरुरी है। क्योंकि इसमें आप international transaction करने के लिए पात्र होते हैं।

अंतिम राय –

Wazirx में आप तभी investment करें जब आपके पास extra fund के तौर पर कुछ पूंजी हो। क्योंकि cryptocurrency भी जोखिमों के अधीन होता है। इसलिए आप अपने जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार ही invest करें। ताकि आपको अन्य किसी भी प्रकार के समस्या का सामना न करना पड़े।

इससे आप भविष्य में बहुत अच्छे return की उम्मीद करते हुए बड़ी आसानी से investment कर portfolio diversify कर सकते हैं। आपको यह article कैसा लगा comment करके हमें जरूर बताएं तथा हमारे इस हिंदी अभियान में भागेदारी दें।

,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here