युवावस्था बर्बाद करने वाली गलतियां 

लड़की और पैसों का पीछा करना

गलत जीवनसाथी चुनना

रोजाना कसरत एवं ध्यान न करना

इंटरनेट में कुछ भी देखते रहना।

विवाह के लिए लड़का/लड़की चुनते समय शारीरिक सुंदरता को बहुत ज्यादा महत्व देना।

जरुरत से ज्यादा पोर्न देखना और हस्तमैथुन करना

किसी भी जवाब के लिए पूरी तरह से गूगल सर्च पर निर्भर रहना।

युवावस्था बनने या बिगड़ने की भी उम्र होती है। इसलिए मेरा मुख्य उद्देश्य ये यह कि युवाओं में नैतिक मूल्यों की स्थापना करना। क्योंकि किसी भी देश के विकास में सबसे बड़ा हाथ युवा शक्ति का ही होता है।