Myspace क्या है ? आप में से काफी लोगों ने Myspace का नाम सुना होगा और नहीं भी सुना होगा तो आज आप इसके बारे में detail में जानेंगे। आज हर रोज नए-नए platforms तैयार हो रहें हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है।
ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है, माइस्पेस यदि आप भी हमेशा सोशल मीडिया में active रहते है, तो आपको भी इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है।
Myspace क्या है ?
Myspace एक अमेरिकन social networking service है, जो 2005 से 2008 तक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग site थी। इसे न्यूज़ कारपोरेशन द्वारा acquired किया गया था। यह जुलाई 2005 में $580 मिलियन अचीव करने में सफल रही।


June 2006 में Yahoo और Google में सबसे ज्यादा visitors इसी site में आएं। इसमें बहुत सी चीजों को एक साथ लाने का प्रयास किया गया।
Featured Content Providers In Myspace
इसमें King Arrival, Musician, JoeyG, Writer, Artist, Spin, Musician, Showtime, Filmmaker, Jimmy Kimmel Live, Musician इत्यादि शामिल थे।
Myspace के बारे में Detail जानकारी
- Founded: 1 August, 2003
- CEO: Time Vanderhook (Jun 2011-)
- Headquarters: Beverly Hills, California, United States
- Founders: Tom Anderson, Chris DeWolfe, Jon Hart
- Parent Organisation: TI Gotham Inc., Time Inc,
- Employees: 150
- Owner: Viant Technology
- Available In: 14 Languages
- Revenue: 10.9 crores USD (2011 est.)
- Key People: Tim Vandrehook (CEO); Chris Vanderhook (COO); Justin Timberlake
Conclusion
Myspace को एक समय में social media का किंग भी कहा जाता था। किन्तु जब कोई भी company समय के ख़ुद के अंदर बदलाव नहीं लाती तो उसके लिए मार्केट में बने रहना आसान नहीं होता है, जिससे उसकी fame कम हो जाती है। और शायद इसे की चलते यह मार्केट में अपना ज्यादा नाम नहीं बना पाई। ठीक उसी प्रकार जैसे Nokia.
उम्मीद है की आप भी Myspace क्या है ? जान गए होंगे और इससे related किसी भी प्रकार का doubts है तो आप comment ज़रूर करें। हम आपके सवालों के जवाव देनें की कोशिश जरूर करेंगे।